twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पहले दिन दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की कमाई रही कम, ट्विटर पर #DeepikaPRBackfires ट्रेंड

    By Varsha Verma
    |

    दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' तमाम विवादों के बाद बीते शुक्रवार को रिलीज हुई। दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर कुछ यूजर्स ने इस फिल्म का विरोध किया और उनके इस कदम को महज पब्लिक स्टंट बताया। वहीं 'छपाक' के अपोसिट सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' रिलीज हुई जिसे सीधे तौर पर इस विवाद का फायदा मिलता दिखाई दिया। दरअसल 'छपाक' ने पहले दिन 4.77 करोड़ और तानाजी ने 15.1 करोड़ की कमाई की। इस आंकड़े को देखते हुए ट्रोलर्स ने एक बार फिर दीपिका को ट्रोल करना शुरू किया और फिर #DeepikaPRBackfires ट्रेंड करने लगा।

    भारतीय वायुसेना के अधिकारियों संग वरुण धवन ने बिताए 2 दिन, साझा किया अनुभवभारतीय वायुसेना के अधिकारियों संग वरुण धवन ने बिताए 2 दिन, साझा किया अनुभव

    ट्विटर पर तमाम यूजर्स ने #DeepikaPRBackfires पर ट्वीट किया और दीपिका का मजाक उड़ाया। यूजर्स का कहना है कि दीपिका का स्टंट उन्हीं पर उल्टा पड़ गया और उनकी फिल्म को पहले ही दिन मुंह की खानी पड़ी। आपको बता दें कुछ फिल्म एनालिस्ट के मुताबिक 'छपाक' फिल्म को 'तानाजी' की तुलना में आधी स्क्रीन्स मिली थी। बताया गया कि 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को भारत में 3880 और 'छपाक' को 1700 स्क्रीन्स मिली थी।

    Deepika Padukone

    गौरतलब है कि जवाहर लाल विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण पिछले हफ्ते दिल्ली आई थीं और उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के कदम को पीआर स्टंट बताया। यहीं से उनकी फिल्म पर भी विवाद शुरू हुआ और उन्होंने 'छपाक' का बहिष्कार किया। इतना ही नहीं, यूजर्स ने फिल्म के टिकट कैंसिल कर स्क्रीन शॉर्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए।

    बता दें इस मुद्दे ने आगे चल कर राजनीतिक रूप ले लिया। बीजेपी ने 'तानाजी' की टिकट तो एनएसयूआई ने 'छपाक' की टिकट मुफ्त में बांटी। इस कदर फिल्म कंट्रोवर्सी में रहीं। खैर आपको बता दें ये फिल्म एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को बयां करती है।

    English summary
    Low Box Office Collection of Chhapaak again trolled Deepika Padukone On twitter and #DeepikaPRBackfires trend.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X