twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    वर्ष की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म 'कांजीवरम'

    By Staff
    |

    Kanchivaram
    इस बार के 55वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार समारोह में स्‍वाधीनता पूर्व की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रियदर्शन की फिल्म 'कांजीवरम' को सर्वश्रेष्ठ फिल्‍म और फिल्‍म के अभिनेता प्रकाश राज को सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार मिला है।

    राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि वह 'कांजीवरम' जैसी कई अन्य फिल्मों में काम करने की इच्छा रखते हैं।

    राज के मुताबिक प्रियदर्शन मानते हैं कि 'कांजीवरम' जैसी फिल्मों में काम करने से उनकी फिल्मी छवि में बदलाव आएगा। राज ने कहा कि उनकी यह फिल्म उनके दिल के करीब है।

    राज ने कहा, "मेरे प्रोडक्शन हाउस 'डूएट मूवीज' को इसी तरह के प्रोत्साहन और फिल्मों की जरूरत है। मैं लगातार इस तरह की फिल्में करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि फिल्म उद्योग में मेरे समकालीन लोग मेरी उपलब्धि को महसूस करें।"

    राज ने 'कांजीवरम' की सफलता को निर्देशक प्रियदर्शन को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म की सफलता और मुझे मिले पुरस्कार का श्रेय प्रियदर्शन को देना चाहता हूं। वह शानदार निर्देशक हैं। व्यावसायिक फिल्में बनाकर धन कमाने के बाद उन्होंने लीक से हटकर काम करते हुए साफ कर दिया है कि उनमें कुछ अलग करने का माद्दा है।"

    'कांजीवरम' के निर्देशक प्रियदर्शन हिंदी फिल्म उद्योग के लिए भी बहुत सफल नाम हैं। उन्होंने 'हेरा-फेरी', 'फिर हेरा-फेरी', 'मालामाल लॉटरी' और 'हंगामा' जैसी फिल्में बनाकर दर्शकों को खूब हंसाया है।

    छाईं दक्षिण की फिल्में

    55वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2007 के लिए निर्देशक प्रियदर्शन की परंपरा से हटकर बनी फिल्म 'कांजीवरम' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता है। जबकि इसी फिल्म में अभिनय के लिए प्रकाश राज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा। सोमवार को इन पुरस्कारों की घोषणा हुई।

    कन्नड़ अभिनेत्री उमाश्री को फिल्म 'गुलाबी टाकीज' में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है। बॉलीवुड के सितारे आमिर खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'तारे जमीन पर' को सर्वश्रेष्ठ परिवार कल्याण फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा।

    डिस्लेक्सिया बीमारी से पीड़ित बच्चे पर बनी फिल्म 'तारे जमीन पर' के गीत 'मां' के लिए प्रसून जोशी को सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुना गया है। इसी गीत के लिए शंकर महादेवन को सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार दिया जाएगा।

    शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'चक दे! इंडिया' को समग्र मनोरंजन की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है।

    अनिल कपूर की फिल्म 'गांधी माय फादर' दो पुरस्कारों के लिए चयनित है। फिल्म के निर्देशक फिरोज अब्बास खान को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और फिल्म में गांधी की भूमिका निभाने वाले दर्शन जरीवाला को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए चुना गया है।

    धार्मिक अंतर्धारा को दर्शाती निर्देशक भावना तलवार की पहली फिल्म 'धर्म' को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिया जाएगा।

    1920 से 1948 के बीच कांजीवरम के हेंडलूम सिल्क उद्योग की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'कांजीवरम' एक गैर राजनीतिक बुनकर की कहानी है। निजी आवश्यकताओं को पूरा करने की जद्दोजहद और सामाजिक समानता के लक्ष्य को पाने की कोशिश में उसका साम्यवाद की ओर झुकाव हो जाता है और जल्दी ही वह साम्यवाद की विचारधारा की वकालत करने वाला एक क्रांतिकारी नेता बन जाता है।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X