twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    साल 2013 की 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनीं फिल्म नंबर 1

    By उमा रामासुब्रमणियन
    |

    बॉलीवुड के लिए 2013 को जहां जानकारों ने मिला-जुला वर्ष बताया, वहीं 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड 216 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। बॉलीवुड का इस साल अब तक का कुल कारोबार 2,633 करोड़ रुपये का हो चुका है, जिसमें 'धूम-3' की कमाई जुड़नी अभी बाकी है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होनी है।

    इस साल 166 फिल्में रिलीज हुईं और पिछले साल हुई कुल 2,423 करोड़ रुपये की कमाई से इस साल अधिक कमाई हुई। ब्लॉकबस्टर फिल्मों की संख्या इस साल हालांकि पिछले साल के मुकाबले कम रही।

    पिछले साल नौ फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थीं, जिनमें शामिल थीं- 'अग्निपथ', 'हाउसफुल-2', 'राउडी राठौर', 'एक था टाइगर', 'बर्फी', 'जब तक है जान', 'सन ऑफ सरदार', 'बोल बच्चन' और 'दबंग-2'।

    इस साल अब तक सिर्फ पांच फिल्में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकीं, जिनमें शामिल हैं- 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'भाग मिल्खा भाग', 'कृष-3' और 'राम-लीला'।

    मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थडानी ने बॉलीवुड के लिए 2013 को मिला-जुला बताया। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "2013 अच्छा साल रहा। बल्कि यह कहना ठीक होगा कि मिला-जुला साल रहा। कुछ बड़ी फिल्में और साथ ही कुछ औसत फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया।" विश्लेषक कोमल नाहटा के मुताबिक, बॉलीवुड का कारोबार अब तक के हिसाब से बेहतर रहा है।

    आगे की खबर स्लाइडों में...

    English summary
    This year, the Rs.100-crore club was overhauled and swamped, as "Chennai Express" did super-fast record collection of Rs.216 crore at the box office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X