twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गौतम सिंह ने कुछ इस तरह बताई 'गांव' की शानदार कहानी, जानें फिल्म की पूरी डीटेल

    |

    गौतम सिंह की 'गांव' कोई आम फिल्म नहीं है। इस फिल्म की कहानी भारतगांव नाम के एक ग्रामीण इलाके के इर्द-गिर्द घूमती है। ये फिल्म समय के साथ विकास के जरिए आए इस गांव के बदलाव की कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह धन और संरचनाओं का प्रवाह एक समुदाय को पूरी तरह कत्म कर देता है। शानदार स्क्रिप्ट और सटीक ग्रामीण माहौल के साथ-साथ इस फिल्म की कास्ट भी बेहतरीन है।

    [20Years: 2 Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म, प्यार-दोस्ती का Dhamaka, बना दिया सुपरस्टार]

    बात करें इस फिल्म में कास्टिंग की तो गौतम बताते हैं कि 'हमें जरूरत थी ऐसे कैरेक्टर की जो कहानी से खुद को जोड़ पाएं। हमने इसमें काफी समय तो लिया लेकिन बॉलीवुड से कुछ शानदार एक्टर खोज निकाले, ये एक्टर्स किसी न किसी तरह से भारत के ग्रामीण इलाकों से जुड़े हुए हैं। इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नेहा महाजन, गोपाल के सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्या, ओंकार दास मानिकपुरी और रोहित पाठक नजर आएंगे।' उन्होंने कहा कि बहुत टैलेंटेड होने के साथ-साथ ये स्टार्स गांव के बैकग्राउंड की समझ रखते हैं।'

    how-gautam-singh-went-about-casting-gaon

    उन्होंने बताया कि 'शूट शुरू होने से पहले ही इन एक्टर्स ने फिल्म के लिए काफी तैयारी की है। वहीं फिल्म में गांव के लोगों ने भी इस शूट में भाग लिया है।' गौतम आगे कहते हैं कि 'सभी एक्टर्स रोल को अच्छे से समझ सकें इसके लिए हमने कइ वर्कशॉप भी की हैं। इसके साथ ही हमने फिल्म में भाग ले रहे रामगढ़ के ग्रामीणों के लिए भी एक महीने की वर्कशॉप रखी है।' उन्होंने बताया कि फिल्म में कई एक्सट्रा और जूनियर कास्ट गांव के ही लोग हैं। शूट के दौरान सभी क्रू मेंबर्स, कास्ट और गांव वालों एकसाथ नजर आते थे। सेट का माहौल किसी त्योहार की तरह मालूम होता था।'

    'गांव द विलेज इस नो मोर' गौतम सिंह द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म में शादाब कमल, नेहा महाजन, गोपाल के सिंह, रोहित पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य, ओमकार दास मानिकपुरी, शिशिर शर्मा, प्रवीणा देशपांडे कास्ट के तौर पर दिखाई देंगे। ये फिल्म 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो रही है।

    English summary
    How Gautam Singh went about casting for GAON.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X