इसमे कोई शक नहीं है कि हॉलीवुड की फिल्मों और उनके अभिनेताओं की दुनिया दीवानी है। अगर आपको बता दे कि एक हॉलीवुड एक्टर ऐसा भी है बॉलीवुड नहीं बल्कि एक क्षेत्रीय भाषा के सुपरस्टार का बहुत बड़ा फैन है तो क्या आप यकीन करेंगें। जीं हां आपको यकीन करना पड़ेगा क्योंकि हम बात कर रहे है ब्लैक पैंथर में नजर आए विंसटन ड्यूक की और वो बाहुबली प्रभाष के बहुत बड़े फैन है।
रणवीर के बाद पद्मावत के लिए शाहिद कपूर को दिया जाएगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
जीं ये काफी बड़ी बात है और इस बात की जानकारी हवा में नहीं है बल्कि खुद हॉलीवुड स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म देखते हुए एक फोटो पोस्ट की थी जिसमे लिखा था कि मैं प्रभाष का और इस बाहुबली सीरीज का बहुत बड़ा फैन हूं।
बता दें कि इस तस्वीर को जैसे ही ड्यूक ने डाला तस्वीर जमकर वायरल होने लगी। बता दें कि ड्यूक ने बताया कि वो बाहुबली का पहला भाग और बाहुबली की दूसरा भाग दोनो ही काफी ज्यादा पसंद करते है और अक्सर देखते है।
इसके अलावा भी इस हॉलीवुड स्टार ने अपना प्यार बाहुबली प्रभाष के लिए जताया और कहा कि वो काफी अच्छे अभिनेता है और उनकी दुआ है कि वो काफी लंबे समय तक जिएं।
इससे ये बात को साबितो होती है कि इस बाहुबली सीरीज से अभिनेता प्रभाष की फैन फॉलोविंग काफी बढ़ी है और सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रभाष के चर्चे है।
बता दें कि जब बाहुबली की सीरीज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी और कुछ इस अंदाज में खत्म हुई कि लोग उसको हर हालत में देखना चाहते थे और ये एक सवाल बना रहा था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
इसके बाद जब इसका अगला भाग रिलीज हुआ तो मानो फिल्म ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त करके पहली ऐसी फिल्म बनकर दिखाया जिसकी कमाई 2000 करोड़ तक पहुंच गई थी।
प्रभाष इसके अलावा मोस्ट इलेजेबल बैचलर की श्रेणी में आते है और अपने गुड लुक्स के लिए काफी ज्यादा फेमस है। बता दें कि सुपरस्टार ड्यूक के इस पोस्ट के बाद इतना तो कह सकते है कि अब भारत में क्षेत्रीय सिनेमा काफी आगे निकल चुका है।
फिलहाल प्रभाष साहो फिल्म की शूटिंग कर रहे है और वो बहुत जल्दी हिंदी सिनेमा मे कदम रखने वाले है। बता दें कि इस बात का दावा खुद प्रभास ने किया था कि उनके पास हिंदी की कई फिल्में है जो वो अब करने वाले है।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज Subscribe to Filmibeat Hindi.