twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    धड़कन 2 होगी साफ सुथरी फिल्म, सिर्फ प्यार और रोमांस

    |

    साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म धड़कन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म का एक डायलॉग काफी मशहूर हुआ था जो कुछ इस तरह था मैं तुम्हें भूल जाउं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा। इस डायलॉग ने लोगों को पागल कर दिया था और हर एक प्यार में पड़ा हुआ इंसान इसी डायलॉग के जरिये अपने प्यार की गहराई को अपने प्यार पर व्यक्त करता था। अपनी इस बात को सच साबित करने के लिए धड़कन फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन जी ने एक बार फिर से धड़कन के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी करने का फैसला किया है। धड़कन 2 किस तरह की फिल्म होगी और फिल्म की स्टार कास्ट क्या होगी इन सभी सवालों के जवाब धर्मेश जी ने वनइंडिया की रिपोर्टर सोनिका मिश्रा के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान दिये। आइये जानते हैं।

    धर्मेश जी से हमने पूछा कि धड़कन फिल्म जो के एक सुपर डूपर हिट फिल्म थी के सीक्वल को बनाते समय आपको कैसा लग रहा था। किसी तरह की कोई टेंशऩ या नर्वसनेस महूसूस नहीं हुई? इसपर धर्मेश जी ने बड़ी ही सहजता के साथ जवाब दिया कि मैंने अपने जन्मदिन पर सिर्फ धड़कन 2 की अनाउंसमेंट की। काफी समय से मुझे वीनस के नवीन जैन जी बार-बार कह रहे थे कि मैं उनके साथ मिलकर धड़कन 2 का निर्देशन करुं और उसकी स्क्रिप्ट लिखूं। उन्होंने कहा कि सिर्फ मैं ही ये काम कर सकता हूं। उस वक्त मुझे काफी अच्छा लगा और महूसूस हुआ कि मेरी जरुरत आज भी है। अब जैसे जैसे धड़कन 2 के बनने की घड़ी करीब आ रही है और लोगों के रिएक्शन उनकी फिल्म के साथ जुड़ी हुई उम्मीदें मुझतक पहुंच रही हैं तो मेरी नर्वसनेस थोड़ी बढ़ती जा रही है।

    धड़कन 2 की स्टारकास्ट के बारे में धर्मेश जी ने कोई भी बात नहीं की। क्योंकि धर्मेश जी का कहना था कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर ही काम चल रहा है। स्टारकास्ट का पूरा निर्णय फिल्म के निर्माता और फिल्म की क्रिएटिव टीम का होगा।

    आइये जानते हैं धड़कन 2 से जुड़ी और भी कुछ रोचक बातें।

    English summary
    Dhadkan movie sequel Djadkan 2 will also have lots of love and romance. Dhadkan 2 will deal with the deepness of love and passion that young people have inside them. Dharmesh Darshan said he is little nervous.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X