twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Audience Comment: वाकई में हर दोस्त कमीना होता है...

    |

    लंबे अरसे के बाद आज सिल्वर स्क्रीन पर डेविड धवन रीमेक फिल्म चश्मेबद्दूर लेकर आये हैं। जिंदगी की टेंशन के बीच में नये सितारों से सजी फिल्म चश्मेबद्दूर लोगों को अच्छी टाइम पास लग रही है। फिल्म देखने के बाद सिनेमाहॉल से निकले कुछ दर्शकों से वनइंडिया ने बात की तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि फिल्म अच्छी है। हमने तो फिल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं की थी लेकिन फिर भी फिल्म देखने में ज्यादा मजा आया है।

    बैंगलोर की आईटी कंपनी में काम करने वाले सुनील गोयल ने हंसते हुए कहा कि वाकई में हर दोस्त कमीना होता है यार.. रियली इज ट्रू। मैं तो अपने सभी दोस्तों को कहूंगा कि वो आज इस फिल्म को जरूर देखें। सुनील को अली जाफर काफी अच्छे लगे।

    तो यह थी दर्शकों की राय। फिलहाल अभी बॉक्सऑफिस रिपोर्ट आनी बाकी है। फिल्म अस्सी के दशक की सुपरहिट फिल्म चश्मेबद्दूर की रीमेक है इसलिए इसकी तुलना स्वाभाविक है। देखते हैं कि यह लोगों को और कितनी अच्छी लगती है?

    आपको बता दें कि चश्मेबद्दूर में लीड रोल अली जाफर, सिद्धार्थ, दिव्येन्दु शर्मा, अनुपम खेर, ऋषि कपूर औऱ तापसी पन्नू ने लीड रोल निभाया है।

    English summary
    Chashme Buddoor is a time pass film said Audience on oneindia after watching the movie.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X