twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ब्रेकिंग न्यूज: हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की सड़क हादसे में मौत

    |

    एक दुखद खबर सिने जगत से आ रही है। मशहूर हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। गुरूवार सुबह तीन बजे उनकी कार जालंधर के पास शाहकोट में एक ट्रॉली से टकरा गई जिसमें उनकी मौत हो गयी, इस हादसे में उनके पुत्र भी घायल हुए है। जसपाल भट्टी शाहकोट में अपनी कल रिलीज होने वाली फिल्म पॉवर कट का प्रचार करने जा रहे थे लेकिन सड़क दुर्घटना ने उनकी जान ले ली। जसपाल भट्टी की उम्र 57 साल थी। गाड़ी में उनकी फिल्म की हिरोईन भी थी। पुलिस ने जसपाल भट्टी के पार्थिव शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुत्र के मुताबिक भट्टी खुद कार ड्राईव कर रहे थे।

    Jaspal Bhatti
    अस्सी और नंबे के दशक में शानदार टीवी शो जैसे उल्टा-पुलटा और फ्लाप शो बनाकर जबरदस्त लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले जसपाल भट्टी ने कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में कॉमेडियन की भूमिका निभायी है। वो पिछले साल अन्ना हजारे के अनशन के दौरान दिल्ली की सड़को पर भी देखे गये थे।

    फिल्म पावर कट का लेखन-निर्देशन जसपाल भट्टी ने ही किया है। फिल्म में उनका बेटा जसराज ही हीरो है जबकि हिरोईन यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम है। इनके अलावा उनके मैड आ‌र्ट्स फिल्म स्कूल के विद्यार्थी जफर खान, हिंदी फिल्मों के खलनायक प्रेम चोपड़ा, सविता भट्टी, गुरचेत चित्रकार, चंदन प्रभाकर, हरपाल, बीएन शर्मा, राजेश पुरी व डा. सुरिंदर शर्मा भी विभिन्न भूमिकाओं में हैं। फिल्म बिजली समस्या पर है। जो कि कल प्रदर्शित होने वाली है।

    English summary
    Jaspal Singh Bhatti passed away in a road accident in his home state of Punjab on the 24th of October.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X