twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मुंबई में ना 'जब तक है जान' ना 'सन ऑफ सरदार' सिर्फ 'एक था टाइगर'

    |

    कल 17 नवंबर को मुंबई के टाइगर बाल ठाकरे के निधन के बाद से पूरा मंबई शहर जैसे निर्जीव हो गया है। कल रात से पूरे शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है। सारी सड़कें सूनी पड़ी हैं, टीवी पर कोई फिल्मी या डेली सोप चैनल टेलीकास्ट नहीं हो रहा और सिर्फ न्यूज चैनल ही टीवी पर नज़र आ रहे हैं। सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि सिनेमाहॉलों में भी आज पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहेगा क्योंकि बाल ठाकरे के निधन की वजह से सभी ने फैसला किया है कि आज मुंबई के किसी भी सिनेमाहॉल में किसी भी फिल्म का शो नहीं होगा।

    मुंबई के बिग सिनेमा, सिनेमैक्स, पीवीआर के साथ साथ सिंगल स्क्रीन थियेटर गाइटी, गैलेक्सी और मराठा मंदिर में भी आज के जितने भी शो थे वो रद्द कर दिये गये हैं। इसका सीधा असर पड़ेगा शाहरुख खान की 13 नवंबर को रिलीज हुई जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा। अभी तक जब तक है जान ने 50 करोड़ और सन ऑफ सरदार ने 60 करोड़ का कलेक्शन किया है। लेकिन आज पूरे मुंबई शहर में एक भी शो ना चलने का असर इनके कलेक्शन को कम कर देगा।

    मुंबई की शहरों में इस वक्त बालासाहब की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया है ताकि और ज्यादा भीड़ ना हो और लोग बेवजह किसी मुसीबत में ना फंसे। शाहरुख खान जिनकी बालासाहब से कुछ खास नहीं जमती थी और जिन्हें कई बार बालासाहब ने काफी बुरा भला भी कहा था ने भी बालासाहब के निधन पर शोक जताया और ट्वीट किया "कई बार हम व्यक्तगत मसलों की वजह से लोगों के और अपने बीच कोई सेतु नहीं बनाते। और फिर बहुत देर हो जाती है। मुझे बालासाहब से एक बार जाकर मिलना चाहिए था।"

    फिल्हाल पूरे मुंबई शहर में सिर्फ टाईगर की शांत हो चुकी दहाड़ पर ही पूरा मुंबई शहर शोक मना रहा है। तो कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है आज मुंबई में ना जब तक है जान और ना ही सन ऑफ सरदार दिखाई जाएगी दिखाई जाएगी तो सिर्फ एक था टाईगर। देखिये आप भी बाल ठाकरे के निधन से शांत पड़ी मुंबई की एक झलक

    English summary
    Bal Thackeray death is a huge loss for Mumbai. Whole city is silent today. All the shows of the movies were being cancelled by the authorities. All theaters are also closed as well as the market. It will effect the Box Office collection of all the movies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X