twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #PictureShuru: पूरी डीडीएलजे स्टाइल रोमांस में शूट हो रही है ये फिल्म

    |

    अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर आजकल चेतन भगत की नॉवेल हाफ गर्लफ्रेंड पर बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन उनकी शूटिंग की तस्वीरें आए दिन फैन्स को मिल ही रही हैं। और ये तो तय है कि फिल्म ताबड़तोड़ रोमांटिक फिल्म बन रही है।

    और इसे देखकर आपको शाहरूख स्टाइल रोमांस भी याद आने वाला है। कुछ दिनों पहले दोनों की बास्केट बॉल खेलती तस्वीरें आई थीं, जिसे देखकर राहुल अंजली याद आए थे। अब नई तस्वीर देखकर बिल्कुल DDLJ याद आने वाली है।

    arjun-kapoor-shraddha-kapoor-shoot-train-sequence

    क्यों आई ना राज सिमरन की याद। हालांकि ये तस्वीर देखकर तो राहुल अंजली भी नहीं भूल पाएंगे। यानि कि एक बात तो तय है कि फिल्म में पूरा शाहरूख खान स्टाइल रोमांस मिलेगा।
    [#BheegiPics: इतनी सुपरहॉट अदाओं के बाद...100 करोड़ की फिल्म पक्की!]

    खैर, बॉलीवुड में अक्सर लव स्टोरी में होता है एक हीरो, एक हीरोइन और एक विलेन। कुछ फाइट सीन और हैपीज़ एंडिंग्स।
    [ट्रेन रोमांस छोड़िए ये है बॉलीवुड के बेस्ट Rain Romance]

    लेकिन बॉलीवुड की कुछ कहानियां ऐसी थीं जिनमें था एक सुपर हीरो - भारतीय रेल। दरअसल बरसात, सड़क, दुपट्टे जैसे प्रॉप्स तो फिल्मों दिखते ही रहते हैं। लेकिन ट्रेन जैसा प्रॉप अगर किसी फिल्म की जान बन जाए तो फिर वो फिल्म यादगार ही होगी।

    अगर आपको याद ना हो तो हम आपको याद दिला देते हैं बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन रेल रोमांस -

    प्यार और दोस्ती - राहुल - अंजली और टीना। इस एक तस्वीर ने इन तीनों की ज़िंदगी में काफी कुछ बदल दिया था।

    छम छम छम
    बागी में टाईगर और श्रद्धा का रोमांस भी ट्रेन से शुरू होता है। वो भी बारिश में।

    बातों बातों में
    अमोल पालेकर और टीना मुनीम की ये लव स्टोरी सुपरहिट थी। ट्रेन में रोज़ मिलते मिलते टोनी और नैन्सी का प्यार लोगों ने खूब सराहा। वहीं न बोले तुम न मैंने कुछ कहा और बातों बातों में प्यार हो जाएगा लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया।

    एक चालीस की लास्ट लोकल
    ट्रेन मिस होना भी लकी है ट्रेन पकड़ने से जहां रोमांस शुरू होता है वहीं इस फिल्म का ट्विस्ट था ट्रेन छोड़ना। एक चालीस की लास्ट लोकल में बैठने से पहले अभय देओल के पास अकेलापन और 70 रूपये थे पर एक चालीस की लास्ट लोकल मिस होने के बाद उनके ढाई करोड़ और नेहा धूपिया थीं।

    मेरे सपनों की रानी
    फिल्म में बस एक गीत ने राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर के रोमांस में चार चांद लगा दिये थे। अपनी गाड़ी से ट्रेन में बैठी शर्मीला का पीछा करते राजेश खन्ना युवा लड़कियों के सपनों में आते थे।

    साथिया
    विवेक ओबेरॉय के लिए रानी से मिलने की एक ही जगह मुंबई लोकल। इसके लिए उन्होंने कैलकुलेशन भी किये। रानी को प्रपोज़ तक उन्होंने ट्रेन में किया।

    ये जवानी है दीवानी
    रणबीर दीपिका का अमेज़िंग रोमांस ट्रेन के कंपार्टमेंट से शुरू हुआ। वहीं दोस्तों के साथ ट्रिप के लिए ट्रेन को जितने सधे अंदाज़ में दिखाया गया वो काबिल-ए-तारीफ था।

    बचना ऐ हसीनों
    रणबीर कपूर और मिनिषा लांबा की इस फिल्म में DDLJ का सीन लिया गया। क्योंकि मिनिषा लांबा को राज और सिमरन से प्यार था। इसलिए मिनिषा को खुद पर यकीन दिलाने के लिए रणबीर वही करते हैं जो डीडीएलजे में होता है। हीरो भी ट्रेन और विलेन भी!

    चेन्नई एक्सप्रेस
    इस लव स्टोरी की हीरो भी ट्रेन थी और विलेन भी। पहले तो शाहरूख गलत ट्रेन में बैठ जाते हैं, फिर दीपिका को ट्रेन में खींच कर गलती करते हैं। पर यही गलती उनकी लव स्टोरी के लिए corrrrect हो जाती है।

    हंपटी शर्मा की दुल्हनिया
    जब फिल्म के नाम में ही दुल्हनिया हो तो ट्रेन रोमांस के बिना कैसे पूरी होती!

    जब वी मेट
    ट्रेन रोमांस हो और जब वी मेट न हो तो डिस्कशन अधूरा रह जाएगा। बार बार ट्रेन छोड़ती गीत, साइड बर्थ से उसका प्यार और बार बार उसकी मदद करता आदित्य एक न भूलने वाली लव स्टोरी बना गए।

    जा सिमरन जी ले अपनी ज़िंदगी
    ट्रेन रोमांस सिमरन और राज के बिना न शुरू होता है और न खत्म। शाहरूख - काजोल की इस एपिक फिल्म से दर्शकों को क्यों इतना प्यार है ये तो रिसर्च का विषय है पर ये सीन आज भी दर्शकों का फेवरिट है। वहीं फॉरेन ट्रेन और राज सिमरन की केमिस्ट्री आज भी दर्शकों को लाजवाब ही लगती है।

    English summary
    Arjun Kapoor and Shraddha Kapoor shoot a train sequence!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X