twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अनेक के फ्लॉप होने पर बोले अनुभव सिन्हा- 'अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ भी दर्शकों को थियेटर तक नहीं ला सके'

    |

    आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'अनेक' को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 8 करोड़ के लगभग रहा। मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ जैसी बैक टू बैक तीन हिट फिल्में देने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अनेक के प्रदर्शन पर निराशा जताई है।

    अनुभव सिन्हा ने कहा, "इंडियन बॉक्स ऑफिस पर, विशेष रूप से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुछ बहुत ही अजीब चल रहा है। कोई पैटर्न नहीं है, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म के प्रदर्शन से मैं कितना निराश था, लेकिन एग्बीजिशन सेक्टर नहीं था।"

    anubhav-sinha-reacts-on-anek-box-office-failure-says-even-ajay-devgn-tiger-couldnt-bring-audiences

    'मैं जेनिटिकली फिल्मी हूं! डॉक्टर ने मेरा ब्लड ग्रुप यू/ए बताया है!': रणबीर कपूर'मैं जेनिटिकली फिल्मी हूं! डॉक्टर ने मेरा ब्लड ग्रुप यू/ए बताया है!': रणबीर कपूर

    साथ ही उन्होंने अजय देवगन, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ की फिल्मों का भी जिक्र करते हुए कहा कि वो भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला सके। बता दें, इस साल रिलीज हुई अजय देवगन की रनवे 34, रणवीर की जयेशभाई जोरदार और टाइगर की हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

    अनुभव सिन्हा ने आरआरआर, केजीएफ 2, भूल भुलैया 2 की सफलता पर बात करते हुए निष्कर्ष निकाला कि एकमात्र पैटर्न जो स्पष्ट है वह यह है कि दर्शक मनोरंजक फिल्मों के लिए जा रहे हैं, न कि गहन फिल्में। लेकिन इस पर भी फाइनल जजमेंट नहीं दिया सकता।

    बॉक्स ऑफिस पर असफलता के बारे में बोलते हुए अनुभव सिन्हा कहते हैं कि उन्होंने कई फ्लॉप (रा वन, कैश) देखी हैं, लेकिन इस असफलता ने उन्हें अधिक निराश किया है। उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी फ्लॉप फिल्में देखी हैं और इससे भी बदतर देखी हैं, लेकिन मुझे कभी भी उन फिल्मों में से किसी से प्यार नहीं हुआ था। जबकि इस पर मुझे गर्व है.. इसीलिए इसका फ्लॉप होना दुख देता है.."

    अनेक को मिली प्रतिक्रियाओं पर निर्देशक ने कहा, "इस फिल्म पर मुझे 2 तरह की प्रतिक्रियाएं मिली हैं.. तो तो लोगों ने शानदार कहा या कहा कि 'भाई ऊपर से गई' मतलब कि समझ नहीं आई। जब राजनीतिक रूप से अधिक जागरूक लोगों ने फिल्म देखी, तो उन्हें वो समझ आया जो फिल्म कहना चाहती है।"

    English summary
    Director Anubhav Sinha reacts on Anek's box office failure and said that 'even Ajay Devgn, Ranveer Singh and Tiger Shroff couldn't bring the audience to the theatres.'
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X