twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमोल पालेकर को चीफ गेस्ट बनाकर बुलाया फिर स्पीच के बीच में ही रोका, सरकार की कर रहे थे निंदा

    |

    मुंबई के नेशनल गैलेरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के एक इवेंट में अमोल पालेकर को बतौर मेहमान निमंत्रण दिया गया। अमोल पालेकर माईक पर अपनी स्पीच देने आए और इस दौरान उन्होंने सरकार की कुछ नीतियों के खिलाफ अपना असमर्थन जताया। लेकिन जैसे ही अमोल ने इस तरफ बात की चर्चा मोड़ी, उन्हें बीच में ही रोक दिया गया।

    अमोल पालेकर, आर्टिस्ट प्रभाकर बरवे की याद में रखी गई एक एक्ज़ीबिशन, Inside The Empty Box में बोल रहे थे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां एक महिला उन्हें बार बार टोकती है। अमोल जी साफ पूछते हैं कि क्या आप मुझे कह रही हैं कि मैं अपनी स्पीच ना दूं।

    इसके बाद महिला अपने शब्दों को तोड़ती मरोड़ती है लेकिन अमोल पालेकर को बात नहीं करने देती है। अमोल पालेकर बताते हैं कि पिछले हफ्ते, भी ऐसा ही एक वाकया हुआ था जहां नयनतारा सहगल को एक इवेंट में बुलाया गया लेकिन वहां जो वो बोलने वाली थी वो सरकार के विरूद्ध था इसलिए उनकी स्पीच कैंसिल कर दी गई। क्या आप भी मेरे साथ वही करना चाह रही हैं?

    amol-palekar-was-stopped-between-speech-after-he-started-criticising-the-government

    महिला ने अमोल जी को साफ कहा कि आप केवल प्रभाकर बरवे के बारे में बात कर सकते हैं और किसी के बारे में नहीं। इसके बाद एक और महिला तमतमाते हुए माईक पर आई और अमोल पालेकर को कहा कि आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि आप संस्कृति मंत्रालय के एक कार्यक्रम का हिस्सा हैं जो सरकार का एक भाग है।

    इस बात पर अमोल पालेकर का साथ मीडिया से लेकर कई नेताओं ने दिया है। वहीं फैन्स और आम आदमी भी इस मुद्दे पर अमोल पालेकर के साथ खड़े दिखाई दिए -

    English summary
    Amol Palekar was invited to an event by NGMA, Mumbai which was raised in remembrance of artist Prabhakar Barwe. Amol Palekar was interrupted during his speech several times as he raised concerns against a few government policies regarding artists.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X