twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    क्यों रोये अमिताभ इंग्लिश विंग्लिश देखकर

    |

    Amitabh Bachchan and Sridevi
    बॉलीवुड के महानायक बिग बी यानी अमिताभ बच्चन गौरी शिंडे द्वारा निर्देशित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश देखकर रोने लगे। 5 अक्टूबर को सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली इस फिल्म में श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई है। श्रीदेवी 15 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं और इस फिल्म में अमिताभ ने भी केमियो की भूमिका निभाई है।

    69 वर्षीय अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा "आज रात आर बाल्की की पत्नी गौरी शिंडे निर्देशित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश ने मेरे गले में कुछ रोधक और आंखों में आंसू छोड़ दिये। और ये किसी एक पल की वजह से नहीं बल्कि ये फिल्म को लेकर दिल में आई सराहना की वजह से हुआ।"

    सिर्फ अमिताभ ही नहीं बल्कि रितिक रौशन भी इस फिल्म के प्रोमो से काफी प्रभावित हुए हैं और सिर्फ इस फिल्म को देखने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म कृष की शूटिंग भी आगे बढ़ा दी है। रितिक ने बचपन में श्रीदेवी के साथ फिल्म की थी और तभी से वो श्रीदेवी के फैन हैं और इसीलिए वो चाहते हैं कि श्रीदेवी की इस फिल्म को वो जरुर देखें। दूसरी तरफ अमिताभ ने श्रीदेवी के साथ इंकलाब, आखिरी रास्ता और खुदा गवाह जैसी हिट फिल्में की हैं।

    हाल ही में श्रीदेवी अमिताभ के हिट टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आईं श्रीदेवी ने अमिताभ संग अपनी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के बारे में बात की और साथ ही 15 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी वापसी को लेकर भी अपनी खुशी जाहिर की। उस वक्त भी अमिताभ ने श्रीदेवी को उनकी फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी थीं और ये भी कहा था कि वो उनकी फिल्म जरुर देखेंगे।

    इंग्लिश विंग्लिश की कहानी एक ऐसी औरत की है जिसे इंग्लिश बिल्कुल नहीं आती और जिसकी वजह से उसके अपने बच्चे और पति उसका सम्मान नहीं करते। एक दिन वो फैसला करती है कि उसे इंग्लिश सीखने के लिए ट्यूशन करना है और फिर वो जी जान से इंग्लिश सीखने लग जाती है। फिल्म के सभी सीन इतनी बारीकी से लिखे गए हैं कि पूरी फिल्म को देखने के दौरान एक पल भी ऐसा नहीं आएगा जब आप खुद को इस कहानी से अलग महसूस करेंगे।

    English summary
    Amitabh Bachchan has said Gauri Shinde's debut directorial English Vinglish moved him so much that he was left in tears. The film, which will hit theaters on October 5, marks the comeback of screen diva Sridevi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X