twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'पृथ्वीराज रासो' महाकाव्य पर आधारित है अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' , निर्देशक ने बताई नई डिटेल

    |

    डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के मन में युगांतरकारी ग्रंथों का अनुकूलन करके उन्हें उतने ही शानदार सिनेमा में परिवर्तित कर देने की एक गहरी आसक्ति बसी हुई है। वह 'पिंजर' और 'मोहल्ला असी' जैसी बेहद अर्थपूर्ण व प्रशंसनीय फिल्मों के कर्ता-धर्ता रहे हैं तथा उन्होंने प्रतिष्ठित टेलीविजन धारावाहिक 'चाणक्य' का निर्देशन भी किया था।

    यह फिल्मनिर्माता अपनी अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' में व्यस्त है, जिसमें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर डॉ. द्विवेदी बता रहे हैं कि पृथ्वीराज रासो महाकाव्य इस बहु-प्रतीक्षित ऐतिहासिक फिल्म की प्रेरणा कैसे बना।

    prithviraj film

    "पृथ्वीराज फिल्म मुख्य तौर पर पृथ्वीराज रासो नामक एक मध्यकालीन महाकाव्य पर आधारित है, जिसकी रचना महाकवि चंद बरदाई ने की थी। रासो के चंद अलग-अलग संस्करणों के अलावा सम्राट पृथ्वीराज के जीवन और उनके काल को लेकर काफी साहित्यिक लेखन किया गया है। इसके अतिरिक्त रासो की कुछ टीकाएं और भाष्य भी मौजूद हैं।"- जानकारी दे रहे हैं डॉ. द्विवेदी।

    डॉ. द्विवेदी का कहना है कि पृथ्वीराज फिल्म बनाने के लिए उनको इस शूरवीर सम्राट के बारे में गहन शोध करना पड़ा। वह बताते हैं, "मैं व्यापक और गंभीर शोधकार्य में डूब जाया करता हूं, क्योंकि मुझे भारत के महानायकों और उनके कालखंडों वाली अज्ञात एवं अनछुई दुनिया में प्रवेश करने की प्रक्रिया बहुत आनंदित करती है। यह उन महान चरित्रों के साथ उन्हीं के दौर में जाकर संवाद करने जैसी प्रक्रिया है। मुझे विश्वास है कि अधिकतर लेखकों ने इस विचित्र तथ्य का अनुभव अवश्य किया होगा।"

    कैसा है सलमान खान की 'राधे' का रिलीज मॉडल? सिनेमाघर के मालिक और ट्रेड एनालिटिक्स की रायकैसा है सलमान खान की 'राधे' का रिलीज मॉडल? सिनेमाघर के मालिक और ट्रेड एनालिटिक्स की राय

    English summary
    akshay kumar prithviraj film based on prithviraj raso epic poem told director Chandraprakash Dwivedi
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X