अक्षय कुमार की अगली फिल्म की तारीख भी तय हो गई है। ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि अक्षय कुमार उमंग कुमार के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर कर रहे हैं जहां वो पांच किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म का नाम है फाइव।
अब ये तय हो चुका है कि फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी। अब चूंकि देशभक्ति अक्षय की फिल्मों का हिस्सा हो चुका है तो देखना होगा कि इस फिल्म में ऐसा क्या दिखता है।
फिल्म 2017 के सेकंड हाफ में फ्लोर पर जाएगी और इसके बाद 40 से 45 दिन में फिल्म पूरी हो जाएगी। इसलिए ये तय है कि फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ के लिए तैयार रहेगी।
[ सलमान 1, अक्षय 5, तो कौन है बॉक्स ऑफिस नंबर 2, 3, 4]
इसके अलावा 2016 में अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2, क्रैक, 2.0 की भी रिलीज़ डेट तय हो चुकी है। वहीं टॉयलेट एक प्रेम कथा और बेबी सीक्वल - नाम शबाना की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है।
वैसे भी 26 जनवरी फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से काफी अच्छा वीकेंड रहता है। साल की पहली ऑफिशियल छुट्टी और इसके अलावा साल की अमूमन पहली फिल्म का क्रेज़ लोगों में भरपूर रहता है। जिसके कारण इस वीकेंड की फिल्में धुंआधार कमाई करती हैं।
[#PictureShuru: बेबी सीक्वल की शूटिंग से फिल्म की पहली तस्वीर देखी?]
जानिए हाल ही में आई फिल्मों का 26 जनवरी बॉक्स ऑफिस -
एयरलिफ्ट
फिल्म 26 जनवरी वीकेंड को रिलीज़ हुई और लोगों को इतनी पसंद आई कि धीरे धीरे ही ही पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 126 करोड़ की कमाई कर ली थी।
जय हो
26 जनवरी पर अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली है सलमान खान की जय हो। फिल्म 24 को रिलीज़ हुई थी और 26 को 24 करोड़ की कमाई की थी।
रेस 2
हालांकि फिल्म 25 जनवरी को ही रिलीज़ हुई थी लेकिन फिर भी फिल्म ने 26 जनवरी को 20 करोड़ की कमाई की थी।
अग्निपथ
ऋतिक रोशन की अग्निपथ के लिए भी 26 जनवरी वीकेंड लकी साबित हुआ था।2012 की इस फिल्म ने ओपनिंग डे के लगभग ही 26 जनवरी को भी कमाई की थी - 23 करोड़ रूपये की।
बेबी
2015 में आई अक्षय कुमार की बेबी ने 26 जनवरी को लगभग 15 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मात खा गई थी।
डॉली की डोली
अक्षय कुमार की बेबी के साथ रिलीज़ हुई थी सोनम कपूर की डॉली की डोली। फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप थी और 26 जनवरी को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की थी।
धोबी घाट
26 जनवरी को आमिर खान की मल्टीस्टारर धोबी घाट भी रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने लगभग 12 करोड़ कमाए थे।"
क्या कूल हैं हम 3
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी लेकिन इसका कारण था एयरलिफ्ट से इस फिल्म का क्लैश होना।
एयरलिफ्ट Vs बजरंगी भाईजान
जानिए सलमान और अक्षय का बॉक्स ऑफिस SCORE CARD
Related Articles
#Breaking: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के सेट पर लगी भयंकर आग, सब जलकर खाक!
रियल 'खिलाड़ी' निकले अक्षय कुमार, फिल्म की शूटिंग के दौरान दिखा PROOF
अक्षय कुमार की एक और जबरदस्त बिग बजट फिल्म.. 2019 में तीसरा धमाका!
अक्षय कुमार,सनी देओल और नागिन 3 का ये महा ट्विस्ट आपके होश उड़ा देगा !
अक्षय कुमार के बाद.. अब 'दबंग 3' में फाइनल.. सलमान खान संग करेंगी रोमांस
सलमान - शाहरूख - आमिर की #Superteam ने मिलकर किया है अक्षय का गेम ओवर!
70 दिन.. शानदार लोकेशन.. और अक्षय कुमार की 100 करोड़ी फिल्म तैयार!