twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आदिपुरूष रिलीज़ डेट: प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान करेंगे 2023 की पहली ओपनिंग, पहले बड़े त्योहार पर

    |

    प्रभास फैन्स के लिए सबसे बड़े तोहफे का अनाउंसमेंट हो चुका है। प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरूष। 12 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के अवसर पर 3d में रिलीज़ होने जा रही है। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है तब से फैन्स लगातार इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म मे प्रभास, भगवान राम के किरदार में, कृति सैनन देवी सीता के किरदार में और सैफ अली खान रावण के किरदार में दिखाई देंगे।

    फिल्म इस साल 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ होने वाली थी और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से क्लैश होने वाली थी। लेकिन ओम राउत की इस फिल्म ने अपनी जगह आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को दे दी और आदिपुरूष की रिलीज़ डेट बढ़ा दी गई।

    adipurush-release-date-prabhas-kriti-sanon-saif-ali-khan-block-first-huge-festival-Sankranti-2023

    अब आखिरकार, आदिपुरूष, प्रभास फैन्स के लिए संक्रांति 2023 का बड़ा तोहफा होगा। माना जा रहा है कि 2023 में थिएटर्स में बॉक्स ऑफिस ओपनिंग भी आदिपुरूष के साथ ही होगी। इससे पहले, कोई फिल्म 2023 की ओपनिंग नहीं करेगी। दिलचस्प ये है कि प्रभास, इस साल भी संक्रांति बुक कर चुके थे अपनी फिल्म राधे श्याम के लिए। लेकिन कोरोना के डर से 350 करोड़ से ऊपर के बजट की इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया।

    अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पिछले एक दशक में कई हिंदी फिल्में मकर संक्रांति के हफ्ते के आस पास ही रिलीज़ हुईं। और इन फिल्मों को 14 जनवरी को ज़बरदस्त कमाई भी मिली क्योंकि ये त्योहार और छुट्टी का दिन था। हालांकि, ठीक मकर संक्रांति के दिन रिलीज़ होने वाली आखिरी फिल्म थी यमला पगला दीवाना।

    संक्रांति पर आखिरी फिल्म

    संक्रांति पर आखिरी फिल्म

    धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर यमला पगला दीवाना, साल 2011 में 14 जनवरी को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.7 करोड़ की ओपनिंग दी थी और 23 करोड़ का वीकेंड। पहले हफ्ते 34 करोड़ कमाते हुए इस फिल्म ने कुल 55 करोड़ की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। जानिए पिछले एक दशक में 14 जनवरी को कितनी रही है बॉलीवुड की मकर संक्रांति की कमाई।

    साल 2013

    साल 2013

    11 जनवरी 2013 - मटरू की बिजली का मंडोला
    14 जनवरी की कमाई - तीसरे दिन की कमाई - 8 करोड़
    ओपनिंग - 7 करोड़
    वीकेंड - 22 करोड़
    इस फिल्म को डायरेक्ट किया था विशाल भारद्वाज ने और मुख्य भूमिकाओं में थे अनुष्का शर्मा, पंकज कपूर और इमरान खान।

    साल 2014

    साल 2014

    10 जनवरी 2014 -डेढ़ इश्किया
    14 जनवरी की कमाई - पांचवें दिन की कमाई - 1.9 करोड़
    ओपनिंग - 3.7 करोड़
    वीकेंड - 12 करोड़
    विद्या बालन, अरशद वारसी और नसीरूद्दीन शाह की इश्किया का ये सीक्वल फैन्स को ज़्यादा पसंद नहीं आया था। इस बार फिल्म में विद्या बालन को रिप्लेस किया था माधुरी दीक्षित ने और उनका साथ देने के लिए थीं हुमा क़ुरैशी।

    डेढ़ इश्किया का सुपरहिट क्लैश

    डेढ़ इश्किया का सुपरहिट क्लैश

    10 जनवरी 2014 - यारियां
    14 जनवरी की कमाई - पांचवें दिन की कमाई - 3.3 करोड़
    ओपनिंग - 6 करोड़
    वीकेंड - 19 करोड़

    डेढ इश्किया को क्लैश मिला था इस युवा फिल्म से जिसके साथ डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया था भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी।

    साल 2015

    साल 2015

    9 जनवरी 2015 - तेवर
    14 जनवरी की कमाई - छठवें दिन की कमाई - 3 करोड़
    ओपनिंग - 7 करोड़
    वीकेंड - 22 करोड़

    अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ इस फिल्म में मनोज बाजपेयी भी मुख्य भूमिका में थे। लेकिन इसे दर्शकों ने नकार दिया था।

    साल 2016

    साल 2016

    8 जनवरी 2016 - वज़ीर
    14 जनवरी की कमाई - सातवें दिन की कमाई - 2.2 करोड़
    ओपनिंग - 5.5 करोड़
    वीकेंड - 21 करोड़

    अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की जोड़ी ने इस विधु विनोद चोपड़ा फिल्म में कमाल किया था और फ्लॉप होने के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को रिझा गई थी।

    साल 2017

    साल 2017

    13 जनवरी 2017 - ओके जानू
    14 जनवरी की कमाई - दूसरे दिन की कमाई - 4.9 करोड़
    ओपनिंग - 4 करोड़
    वीकेंड - 13 करोड़

    आदित्य कपूर और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर आशिकी जोड़ी ने इस फिल्म में कोई कमाल नहीं दिखाया था।

    साल 2018

    साल 2018

    11 जनवरी 2018 - कालाकांडी
    14 जनवरी की कमाई - तीसरे दिन की कमाई - 1.4 करोड़
    ओपनिंग - 1.35 करोड़
    वीकेंड - 3.8 करोड़

    सैफ अली खान ने 2018 में बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की थी। कालाकांडी से पहले, कोई फिल्म 2018 की जनवरी में रिलीज़ नहीं हुई थी। कालाकांडी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी।

    मुक्काबाज़ से टक्कर

    मुक्काबाज़ से टक्कर

    11 जनवरी 2018 - मुक्काबाज़
    14 जनवरी की कमाई - तीसरे दिन की कमाई - 1.7 करोड़
    ओपनिंग - 82 लाख
    वीकेंड - 4.5 करोड़

    कालाकांडी को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिली थी विनीत सिंह औऱ ज़ोया हुसैन की इस फिल्म से। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था।

    2018 की तीसरी फिल्म

    2018 की तीसरी फिल्म

    11 जनवरी 2018 - 1921
    14 जनवरी की कमाई - तीसरे दिन की कमाई - 2.8 करोड़
    ओपनिंग - 1.5 करोड़
    वीकेंड - 6.5 करोड़

    2018 को जनवरी के दूसरे हफ्ते, 11 जनवरी को तीन फिल्में एक साथ रिलीज़ हुई थीं जिनमें से ठीक ठाक कमाई करने वाली इकलौती फिल्म थी 1921.

    साल 2019

    साल 2019

    11 जनवरी 2019 - द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर
    14 जनवरी की कमाई - चौथे दिन की कमाई - 2 करोड़
    ओपनिंग - 3.4 करोड़
    वीकेंड - 12 करोड़

    अनुपम खेर का पहला लुक देखकर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उत्सुक हुए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी।

    उरी के सामने फेल

    उरी के सामने फेल

    11 जनवरी 2019 - उरी
    14 जनवरी की कमाई - चौथे दिन की कमाई - 10.7 करोड़
    ओपनिंग - 8.2 करोड़
    वीकेंड - 35 करोड़

    द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर बहुत ज़्यादा कमाई नहीं कर पाई थी विकी कौशल की इस फिल्म के कारण जिसने धीरे धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमाए थे और 2019 की सबसे बड़ी फिल्मों से एक बन गई थी।

    साल 2020

    साल 2020

    10 जनवरी 2020 - छपाक
    14 जनवरी की कमाई - पांचवे दिन की कमाई - 2.55 करोड़
    ओपनिंग - 4.7 करोड़

    दीपिका पादुकोण की इस लक्ष्मी अग्रवाल बायोपिक से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई।

    मकर संक्रांति की आखिरी कमाई

    मकर संक्रांति की आखिरी कमाई

    10 जनवरी 2020 - तान्हाजी
    14 जनवरी की कमाई - पांचवे दिन की कमाई - 15. 2 करोड़
    ओपनिंग - 15.1 करोड़

    मकर संक्रांति पर बॉक्स ऑफिस की आखिरी कमाई रही है अजय देवगन की तान्हाजी के नाम। तान्हाजी, इस दशक की पहली ब्लॉकबस्टर भी रही है।

    English summary
    Prabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan starrer Adipurush has blocked Sankranti 2023 as its release date. Actors play Lord Ram, Sita and Raavan respectively in the Om Raut magnum opus.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X