twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ए आर रहमान की किताब की लांचिंग 6 अप्रैल को

    By Priya Srivastava
    |

    A R Rahman
    भारत के साथ साथ विश्व में अपनी पहचान बना चुके संगीतकार एआर रहमान हमेशा लोगों के लिए सस्पेंस का विषय रहे हैं। गौरतलब है कि एआर रहमान लोगों से कम मिलते जुलते हैं और अपने ही कामों में लीन रहते हैं। ऐसे में लोग उनके बारे में कई बातें जानना चाहते हैं।

    ऐसे में एआर रहमान ने बमुश्किल अपने ऊपर पहली किताब लिखने की इजाजत दी और अब 6 अप्रैल को एआर रहमान की जिंदगी से जुड़ी कई बातें दर्शकों के सामने होंगी। वर्ल्ड फेम म्यूजिक निर्देशक एआर रहमान को भी अब इस बात का अनुमान हो चुका है कि उनके फैन उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातों में रुचि रखते हैं तभी तो उन्होंने द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक नामक एक किताब लांच करने की अनुमति दी है।

    यह किताब मुन्नी नसरीन कबीर ने तैयार की है, जिसमें एआर रहमान की बातचीत का विवरण है। गौरतलब है कि इसमें मणिरत्नम को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है। मुन्नी ने इससे पहले भी लीजेंडरी निर्देशक गुरुदत्त के जीवन पर 46 एपिसोड्स की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया था। इसका प्रसारण चैनल फोर पर हुआ था। बॉलीवुड के बादशाह खान पर भी आत्मकथा दो हिस्सों में फिल्माई गयी थी। अब एआर रहमान की बारी है।

    उल्लेखनीय है कि एआर रहमान एक बंद कमरे में कई कई दिनों तक रहते हैं और धुन तैयार करते हैं। उस वक्त वे किसी और की बातें नहीं सुनते। उनकी इसी रहस्यमयी दुनिया की बातों के बारे में जानकारी मिलेगी इस किताब में।

    English summary
    AR Rahman's biography to be released on 6th April. The book has been written by Nasreen Munni Kabir, who has also made over 80 documentaries on Indian cinema for Channel 4 TV.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X