twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फिल्‍म अभिनेता ए के हंगल का निधन

    |

    ak hangal
    मुंबई। दो सौ से ज्‍यादा फिल्‍मों में अभिनय करने वाले अभिनेता ए के हंगल का आज निधन हो गया है। ए के हंगल को मुख्‍यत: शोले फिल्‍म में किये गये उनके किरदार से याद किया जाता है। वह 98 साल के थे। हालत ज्‍यादा गंभीर होने के कारण उन्‍हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। उनकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी खराब थी, जब यह बात फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोगों को पता चली तो उन्‍हे सहायता मिल सकी थी। फिल्‍म समीक्षकों के अनुसार यह फिल्‍म और कला जगत की भारी क्षति है।

    50 वर्ष की उम्र से अभिनय जगत में पदार्पण करने वाले ए के हंगल पिछले दिनों इलाज के लिए धन न होने के कारण चर्चा में आये जब अमिताभ बच्‍चन और आज के कई अभिनेता उनकी मदद को आगे आये। वह कई दिनों से अस्‍पताल में भर्ती थे। बाथरूम में फिसल कर गिर जाने से उनके जांघ की हड्डी टूट गयी थी और वह अस्‍पताल में भर्ती हो गये थे। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्‍हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। उनके फेफड़ों ने काम करना बन्‍द कर दिया था।

    अपने जीवन में खुद्दार ए के हंगल ने अपने बुरे वक्‍त में भी किसी से मदद नहीं मांगी। बलराज साहनी जैसे अभिनेताओं के समकालीन ए के हंगल को पाकिस्‍तान का हमदर्द होने के कारण एक समय उनका फिल्‍म जगत ने बायकाट कर दिया था। जीवन के अंतिम दिनों में वह मुंबई में एक कमरे के किराये के मकान में रहते थे। फिल्‍म जगत में सम्‍मानित और वयोवृद्ध कलाकार ए के हंगल ने धन की कमी के चलते इलाज न हो पाने के बावजूद किसी से मदद नहीं मांगी। राजेश खन्‍ना, अमिताभ बच्‍चन, संजीव कुमार 60 से 80 के दशक तक के लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ उन्‍होंने काम किया। उनके पुत्र विजय ने बताया कि उनके पिता उसूलों वाले इंसान थे, मुश्किल से मुश्किल वक्‍त में वो किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते थे।

    English summary
    A K Hangal passes away at the age of 98 in Mumbai.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X