twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लोकसभा चुनाव 2014 में कई फिल्म स्टार्स ने लगाये हैं दांव

    |

    आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। आज शाम तक पता चल जायेगा कि देश की सत्ता पर किसका अधिकार होगा। किसने अपने वादों और दावों से जनता को मोहिल किया और किससे जनता का मोहभंग हो गया है। किस पार्टी के पास 272 का आंकड़ा होगा और कौन मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगा, यह सब कुछ आज पता चल जायेगा।

    <strong>अच्छे दिन आने वाले हैं..: विनोद खन्ना</strong>अच्छे दिन आने वाले हैं..: विनोद खन्ना

    लेकिन जहां राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है वहीं दूसरी ओर कई फिल्म स्टार्स की किस्मत भी आज दांव पर लगी है। आज कुछ भारतीय सिनेमा के चर्चित चेहरे जैसे हेमा मालिनी, गुल पनाग, मुनमुन सेन, किरण खेर, नगमा और चिरंजीवी की भी चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

    आज यह भी तय होगा कि ये सभी संसद पहुंचेंगे या नहीं। केवल हिंदी सिनेमा के ही हीरो-हिरोईनों इस बार चुनाव में शामिल नहीं हुए हैं बल्किदक्षिण भारतीय फिल्म के सितारे भी राजनीति की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    मालूम हो कि एआईएडीएमके ने आर. रामराजन, वेनीरा अदाई निर्मला, एस,अनंतराज, सेंथिल, गुंडु कल्याणन, विंध्या, कुइली जबकि डीएमके ने खुशबू और वगई चंद्रशेखर को चुनाव प्रचार की कमान दी है।

    आपको जानकर हैरत होगी कि भारत की आर्थिक राजधानी और फिल्म नगरी मुंबई में हिंदी और मराठी फिल्मों के करीब 20 से अधिक हस्तियां चुनाव मैदान में उतरी हैं।

    फिल्म व संगीत जगत की इन हस्तियों में शुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से स्मृति ईरानी (अमेठी), विनोद खन्ना (गुरदासपुर), शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब), हेमा मालिनी (मथुरा), किरण खेर (चंडीगढ़), परेश रावल (अहमदाबाद पूर्व), मनोज तिवारी (उत्तर-पूर्व दिल्ली), बप्पी लाहिड़ी (श्रीरामपुर) किस्मत आजमा रहे हैं

    जबकि कांग्रेस से राज बब्बर (गाजियाबाद), नगमा(मेरठ), रवि किशन (जौनपुर), कुणाल सिंह (पटना साहिब), जनता दल (युनाइटेड) से प्रकाश झा (पश्चिम चंपारण), राष्ट्रीय लोक दल से जया प्रदा (रामपुर) और आम आदमी पार्टी (आप) से गुल पनाग (चंडीगढ़) राजनीति में पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं।

    आगे की खबर स्लाइडों में...

    English summary
    Away from the arc lights, greasepaint and comfort, a slew of popular faces from Indian cinema such as Hema Malini, Moon Moon Sen and Chiranjeevi barnstormed either as contestants or campaigners for the national election, adding glamour and spicing up the 10-phased poll that concluded Monday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X