twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'सेकुलर बॉलीवुड' के 15 सांप्रदायिक प्रश्न

    |

    चुनावी सरगर्मियों के बीच में जहां नेता-अभिनेता अपने वोटरों को रिझाने की कोशिश में हैं वहीं कुछ फिल्मी हस्तियों ने देश की जनता से अपील की है वो आंख खोलकर देश के लिए ऐसे नेताओं को चुनें जो देश के विभाजन में नहीं बल्कि देश के विकास में यकीन रखता हो। जो देश को धर्म के आधार पर ना बांटे बल्कि सारे धर्मों को जोड़कर और सम्मान के साथ आगे बढ़े।

    लोकसभा चुनावों की आधी पोलिंग हो चुकी है तो आधी बाकी है, बावजूद इसके पार्टियों का लोगों से अपील करना जारी है कि वो देश को विभाजनकारी और सांप्रदायिक ताकतों से दूर रखे ताकी देश का विभाजन ना हो। बॉलीवुड के कुछ चर्चित लोग भी इस मुहीम में शामिल हैं जो बीजेपी के पीएम कैंडीडेट नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खुल कर खड़े हैं और उन्हें हिंदूवादी सोच का मालिक, कट्टरपंथी बताते हुए मुस्लिमों के खिलाफ बता रहे हैं।

    'मोदी इफेक्ट से भाजपा को मिलेगी 270-280 सीटें'

    दुख होता है जब बॉलीवुड के लोग इस तरह की सोच का परिचय देते हैं। किसी एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ खड़े होते हैं वो भी धर्म के आधार पर, जबकि बॉलीवुड ही एक अकेला भारत का मंच हैं जहां ना तो कोई हिंदू-मुस्लिम हैं और ना ही सिख-ईसाई। आजकल की नई पीढ़ी के लिए ही फिल्मी हीरो ही उनके आदर्श होते हैं, ऐसे में किसी हीरो-हिरोईन की ओर से आये सांप्रदायिक प्रश्न क्या लोगों के सामने 'सेकुलर बॉलीवुड' की तस्वीर पेश नहीं करते हैं।

    ऐसे में कुछ सवाल बॉलीवुड के लिए उठते हैं जिनमें से 15 सांप्रदायिक प्रश्न हम बॉलीवुड से पूछते हैं और उसका जवाब उन्हें देना होगा? नीचे की स्लाइडों पर क्लिक कीजिये और उत्तर दीजिये।

    English summary
    Bollywood is India’s most secular institution. Mr. Anjum Rajabali and his ilk, in their obsession with Modi-hate have betrayed the film industry.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X