twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बनावटी संगीत मुझे पसंद नहीं: उदित

    By Super
    |

    इन दिनों आपके आई पॉड में क्या बज रहा है ?
    इन दिनों मैं फिल्म “ओम शांति ओम" के गाने अधिक सुन रहा हूं. उसमें मुझे अपना गाया हुआ गीत “दीवानगी-दीवानगी" बहुत पसंद है.
    किस तरह का संगीत आपको पसंद है और किस तरह का संगीत इरिटेट करता है ?
    “कयामत से कयामत तक" से लेकर “ओम शांति ओम" तक का सफर मैंने तय किया है और एक पार्श्व गायक होने के नाते मैंने हर तरह के गाने गाए हैं, मगर व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो मुझे वह गीत गाने में बहुत मज़ा आया जिनमें गानों के बोल के साथ लय अच्छी हो... यदि इसके साथ गायकी भी अच्छी हो तो क्या बात है. जहां तक इरिटेट करने की बात है, संगीत कभी इरिटेट नहीं करता... फिर चाहे वह किसी तरह का भी क्यों न हो. मगर हां वह गीत मुझे ज़रा भी पसंद नहीं आते जिनमें न शब्द हो, न लय हो और न मिठास हो. कई बार इस तरह का संगीत काफी लोकप्रिय हो जाता है तब मुझे ऐसा लगता है कि यह क्या है ? मेरे अनुसार संगीत ऐसा हो जो न सिर्फ कर्णप्रिय हो बल्कि दिमाग को शांती प्रदान करने वाला हो.

    आपके अनुसार आगामी रिलीज़ हुई फिल्मों में “ओम शांति ओम", “जब वी मेट", “सांवरिया" तथा “गोल" में से किसका संगीत बेहतरीन है ?
    अब तक जितनी भी फिल्म आई है उनमें मुझे फिल्म “ओम शांति ओम" का संगीत बहुत अच्छा लग रहा है. इस फिल्म का न सिर्फ संगीत बल्कि गीत भी बेहतरीन है. मैं यह नहीं कहता कि इसका संगीत सबसे अलग है या ऐसा संगीत कभी आया नहीं. इसके गीतों की शब्द अदायगी बहुत कर्णप्रिय है. ऐसा नहीं है कि यह फिल्म चल गई है इसलिए मैं इसकी तारीफ कर रहा हूं. दरअसल इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले जब इसका संगीत भी बाज़ार में नहीं आया था तब मैंने विशाल-शेखर को कहा था कि यह इस साल का सबसे बेहतरीन संगीत होगा। इत्तिफाक से फिल्म के संगीत के साथ फिल्म भी हिट हुई और मेरी बात सच साबित हो गई.

    आपके पांच ऑल टाइम फेवरिट गाने ?
    कभी-कभी आप लोग ऐसा सवाल करते हैं कि मैं सोच में पड जाता हूं... वैसे भी मैं काफी कंफ्य़ूज़्ड किस्म का इंसान हूं, मगर मैं आपको निराश नहीं करूंगा. मेरे पांच फेवरिट गाने हैं... (1) मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, (2) हुई शाम उनका ख्याल आ गया, (3) ये है रेशमी ज़ुल्फों का अंधेरा न घबराइए, (4) मेघा छाए आधी रात, (5) पहला नशा पहला खुमार...

    आपको रिमिक्स पसंद है या ओरिजिनल ?
    मुझे ओरिजिनल पसंद है, बनावटी चीज़ मुझे पसंद नहीं है.

    आपका सबसे पसंदीदा रोमांटिक गीत ?
    (हंसते हुए) अब क्या बताएं. सबसे रोमांटिक गीत मैं अपना ही बोल देता हूं। मुझे “दिल तो पागल है" का टाइटल गीत “दिल तो पागल है दिल दीवाना है" बहुत पसंद है.

    आपके अनुसार आज का संगीत, पूराने संगीत से अच्छा है, उसके बराबर है या उससे काफी नीचे है ?
    एक कहावत आपने सुना होगा “ओल्ड इज़ गोल्ड". पूराने गीतों से हम आज के संगीत का मुकाबला नहीं कर सकते. अगर कोई हमसे कहे कि आज का संगीत पहले से बेहतर है तो हम इस बात को नहीं मानते लेकिन यह भी सच है कि आज के लोगों के अनुसार आज का संगीत काफी ठीक है. आज भी लोग पूराने संगीत को सुनना पसंद करते हैं मगर आज के संगीत को भी वह उतने ही चाव से सुनते हैं। मैं एक बात विशेष रूप से कहना चाहूंगा कि संगीत चाहे जिस दौर का हो, उसकी मेलोडी अच्छी होनी चाहिए. चाहे जितना भी जेनेरेशन गैप हो, मेलोडी हर दौर में बाज़ी मार लेती है. यही गीत की जान होती है.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X