twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दशहरे के मौके पर रिलीज हुआ गौतम रोड़े और पंखुड़ी का गाना छानो मानो, सुनिए बेहतरीन सॉन्ग

    By Filmibeat Desk
    |

    गौतम और पंखुड़ी रोड़े एक बहुत ही खूबसूरत और बहुत ही प्रतिभाशाली जोड़ी हैं। और साथ ही, रास-गरबा के बेहतरीन लोक नृत्य के साथ राधा-कृष्ण की चिरस्थायी प्रेम कहानी का वर्णन करने वाला एक लुभावना रोमांटिक सॉन्ग, हम सभी लिए सोने पर सुहागे की तरह है! व्हाइट पीकॉक फिल्म और सैंडस्टोन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित अभी रिलीज छानोमानो निश्चित रूप से प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन ट्रीट है।

    छानोमानो, गौतम और पंखुड़ी के पात्रों में सदाबहार प्रेम को दर्शाता है और सबसे ज्यादा दिलचस्प तो यह है कि पहली बार दोनों ने गुजराती म्यूजिक की रंगीन दुनिया में कदम रखा है! सॉन्ग को एक बार जरूर देखिए, निश्चित रूप से सॉन्ग की धुन और वीडियो का खूबसूरत निर्देशन देख कर आप बार-बार सॉन्ग को देखना चाहेंगे। रास-गरबा ट्रैक की ज़्यादातार शूटिंग झीलों के खबसूरत शहर उदयपुर में हुई है, और वीडियो को भव्य पैमाने पर तथा बेहद प्रतिभाशाली उस्मान मीर साहब की उम्दा आवाज में शूट किया गया है।

    Gautam Rode

    उस्मान साहब ने संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला से अपनी सबसे बड़ी हिट, नगाड़ा संग ढोल पर अपनी सटीक टाइमिंग और बेहतरीन आवाज से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया था और एक बार फिर उन्होंने इस खूबसूरत सॉन्ग में खुद को साबित कर दिया है।

    गौतम ने बताया, "पंखुड़ी और मैंने वीडियो पूरा होने के बाद जब उसे देखा, तो हम बेहद उत्साहित थे..प्रेज़न्टैशन एकदम शानदार था और सबसे बड़ी बात रास-गरबा सीक्वेंस की वजह से सॉन्ग एकदम जीवंत लग रहा था। एक्टर के रूप में हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं, इसीलिए पंखुड़ी के साथ शूट करना आसान और सहज हो जाता है। व्हाइट पीकॉक फिल्म्स और सैंडस्टोन प्रोडक्शन ने निश्चित रूप से दशहरा पर एक बेहतरीन सॉन्ग रिलीज किया है। मुझे आशा है कि लोग इसे बेहद पसंद करेंगे।

    "छानोमानो के माध्यम से गौतम और मैंने गुजराती म्यूजिक में पहली बार कदम रखा है। रास गरबा के प्लेटफॉर्म पर मॉडर्न समय के राधा-कृष्ण के रूप में हमारे पात्रों को निभाना जितना मजेदार था उतना ही कुछ नया सीखने को मिला। हमें यह बहुत पसंद आया और अब बस अपने सॉन्ग के लिए दर्शकों के रिस्पांस का इंतजार है।" पंखुरी ने आगे कहा।

    पारंपरिक गुजराती लोक नृत्य से प्रेरणा ले कर राधा-कृष्ण के शाश्वत प्रेम का चित्रण करते हुए, सॉन्ग के निर्माता हर्ष ने कहा, "गौतम और पंखुड़ी छानोमानो की भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं। उनकी आपस की केमिस्ट्री और एक-दूसरे की समझ ने हमारी शूटिंग को और आसान बना दिया था। छानोमानो के रूप में हम दर्शकों को रास-गरबा के प्लेटफॉर्म पर एक खूबसूरत प्रेम कहानी दिखाना चाहते थे और हम उसे चित्रित करने में कामयाब भी रहे हैं!"

    शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल में कॉमन बैरक में किया गया शिफ्ट, क्‍वॉरंटीन खत्‍मशाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल में कॉमन बैरक में किया गया शिफ्ट, क्‍वॉरंटीन खत्‍म

    दिलीप रावल की लिखी हुई और शानदार और महान गायक उस्मान मीर साहब के द्वारा गायी गयी, 'छानोमानो' में आलाप देसाई ने म्यूजिक दिया है। तथा इसे व्हाइट पीकॉक फिल्म्स और सैंडस्टोन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किया है।

    यह सॉन्ग अब रिलीज हो गया है, और हमारा पूरा विश्वास है कि यह सॉन्ग आपकी नवरात्रि प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर होगा।

    English summary
    Gautam Rode & Pankhuri Awasthy Song Chhano Maano release on dussehra
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X