twitter

    हाऊसफुल 3 कहानी

    हाउसफुल 3 एक इंडियन कॉमेडियन फिल्म है, जिसका लेखन-निर्देशन साजिद-फरहाद ने किया है।  यह फिल्म हाउसफुल सीरिज की तीसरी कड़ी है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख जैकलिन फर्नान्डीज, लीजा हेडन, नर्गिस फाखरी, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी मुख्य भूमिका मे हैं।  यह फिल्म 3 जून 2016 को रिलीज होगी।  

    फिल्म की कहानी लंदन में रहने वाले फुटबाल टीम के वाटर बॉय सैंडी उर्फ सुंडी (अक्षय कुमार ), टेडी(रितेश देशमुख) और बंटी (अभिषेक बच्चन) की है जिनकी जिंदगी में बटुक पटेल (बमन ईरानी) की बेटियों गंगा पटेल उर्फ ग्रेसी (जैकलीन फर्नांडिस ), जमुना पटेल उर्फ जेनी (लीजा हेडन ) और सरस्वती पटेल उर्फ साराह (नरगिस फाकरी) का आगमन होते ही हर तरफ अफरा तफरी मच जाती है।  अब क्या बटुक अपनी बेटियों की शादी इन तीनो लड़कों से होने देगा? जानने के लिए देखे फिल्म 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X