twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्यार करने का मौका ही नहीं मिला: श्रुति हसन

    |

    (सोनिका मिश्रा) फिल्म लक के साथ बॉलीवुड में अपने लक को परखने की शुरुआत करने वाली एक्टर और सिंगर श्रुति हसन का कहना है कि फिल्म रमइया वस्तावइया में उनका किरदार काफी अलग और काफी बेहतरीन है। उन्होंने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया है जिसका नाम सोना है। खूबसूरत एक्ट्रेस श्रुति हसन जाने माने एक्टर और डायरेक्टर कमल हासन की बेटी हैं। श्रुति हसन की इस साल 6 फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें से दो बॉलीवुड फिल्में हैं और चार फिल्में साउथ की हैं। श्रुति हसन के साथ वनइंडिया मेरी खास मुलाकात के दौरान फिल्म रमइया वस्तावइया को लेकर काफी बातें हुईं। उस खास मुलाकात के कुछ अंश यहां पेश हैं।

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में किस तरहा का फर्क महसूस करती हैं आप? क्या आपको लगता है कि वहां को लोग ज्यादा प्रोफेशनल हैं?

    मुझे नॉर्थ साउथ, ईस्ट या वेस्ट में किसी भी तरह का कोई डिफरेंस नज़र नहीं आता। हर एक फिल्म अलग है, उसके निर्माता अलग हैं,
    फिल्म की कहानी अलग है तो मेरे लिए फिल्मों में अंतर सिर्फ इन्हीं सब बातों में है ना कि तमिल तेलुगू या फिर भाषा में। मैंने अभी तक ऐसा कुछ भी अंतर नहीं देखा है कि वहां के लोग ज्यादा प्रोफेशनल हैं या फिर यहां के।

    लक के बाद आप काफी समय के बाद दिल तो बच्चा है जी में नजर आईं और अब फिर से रमइया वस्तावइया में नज़र आ रही हैं तो इतना गैप क्यों?

    मैं सिर्फ अच्छे किरदार का इंतजार कर रही थी और साथ ही मेरे खुद के भी कई कमिटमे्टस थे जिन्हें मुझे पूरा करना था। तो वापस आकर मैं बेहद खुश हूं।

    आपकी फैमिली ने अभी तक आपके करियर में किस तरह का रोल निभाती है?

    कुछ भी ज्यादा नहीं। मुझे लगता है कि मेरी परवरिश में उनका ज्यादा रोल रहा है ना कि मेरे स्टार बनने में। मैं आज अपने डिसीशन खुद ले सकती हूं और लेती हूं। और मैं तब से इंडिपेडेंट हूं।

    आपने रमइया वस्तावइया में एक इंडियन का किरदार निभाया है। तो कैसा एक्सपीरियंस रहा?

    मैंने साउथ में इस तरह के कई किरदार निभाए हैं। तो लोगों के लिए ये नया होगा लेकिन मैंने साउथ में बहुत किया है इस तरह का कैरेक्टर ये बहुत ही मजेदार था।

    किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले आप किसी की कोई एडवाईस लेती हैं?

    मैं किसी एडवाईज नहीं लेती। क्योंकि वो किरदार मुझे निभाने हैं।

    गिरीश कुमार एक न्यूकमर हैं। तो क्या फिल्म रमइया वस्तावइया फिल्म के दौरान आपने ऐसा लगा कि फिल्म की जिम्मेदारी आपके कंधो पर कहीं ज्यादा थी?

    बिल्कुल नहीं। मुझे लगता है कि फिल्म में जिम्मेदारी हमेशा एक निर्देशक की रहती है कि वो अपने एक्टर्स को किस तरह से पेश करता है। हमारा यही काम है कि हम एक्शन और कट के बीच में 100 प्रतिशत मेहनत दिखाएं। तो वही मेरी जिम्मेदारी है। गिरीश भले ही न्यूकमर हैं लेकिन उन्होंने भी काफी मेहनत की है और काफी अच्छा काम किया है।

    फिल्म एक रोमांटिक स्टोरी है। रियल लाइफ में आपकी कोई लव स्टोरी रही है?

    कभी नहीं। मैं रियल लाइफ में कभी भी प्यार के चक्कर में नहीं पड़ी। कभी वक्त ही नहीं मिला और ना ही मैंने इस बारे में कुछ सोचा।

    श्रुति हसन से ये भी पूछा हमने कि क्या अपने पापा यानी कमल हासन जी के साथ काम करने का कोई प्लान है। इसपर श्रुति का जवाब था कि अभी तक ऐसा कुछ भी प्लान नहीं किया है। श्रुति ने बॉलीवुड में अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में पूछने पर कहा कि सभी एक्ट्रेसेस अच्छी हैं किसी भी एक का नाम लेना गलत होगा।

    आइये जानते हैं कि श्रुति हसन ने अपनी आने वाली फिल्म रमइया वस्तावइया के बारे में और अपनी निजी जिंदगी के बारे में और क्या- क्या शेयर किया हमसे। पढ़िये स्लाइड्स।

    English summary
    Shruti Hassan says that Ramaiya Vastavaiya is very different movie. Shruti Hassan is playing character name Sona in Ramaiya Vastavaiya. Here is exclusive interview of Shruti Hassan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X