twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इश्क इन पेरिस नहीं रिस्क इन पेरिस: प्रीती जिंटा

    |

    (सोनिका मिश्रा) बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीती जिंटा जिन्होंने सोल्जर फिल्म से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था आज काफी समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने वाली हैं। प्रीती जिंटा ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और बॉलीवुड के लगभग हर एक लीडिंग एक्टर के साथ अपनी जोड़ी बनाई है। प्रीती को बॉलीवुड टॉम ब्वॉय कहा जाता है और अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म इश्क इन पेरिस में भी प्रीती यानी इश्क ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो कि अपने करियर को रिश्तों से भी ज्यादा महत्व देती है। जिसका नाम तो इश्क है लेकिन उसे असल में इश्क से ही डर लगता है। प्रीती जिंटा से बात करना आज भी काफी मजेदार है वो आज भी उतनी ही चुलबुली और खूबसूरत हैं जितनी पहले थीं। वनइंडिया की रिपोर्टर सोनिका मिश्रा के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रीती ने अपने फिल्म और खुद से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं आइये जानते हैं।

    सबसे पहले तो आप अपनी फिल्म के बारे में कुछ बताइये। किस तरह का किरदार है आपका इश्क इन पेरिस में

    इश्क इन पेरिस में मैंने इश्क का किरदार निभाया है। जो कि पेरिस में एक फैशन फोटोग्राफर है और अपने करियर पर पूरा फोकस है और प्यार पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है। प्यार में ठोकर भी खा चुकी है। वो अपनी जिंदगी में सारी बड़ी-बड़ी चीजें चाहती हैं और कहीं ना कहीं अपने रुट्स को ढूंढ़ रही है। तो इस किरदार में काफी कुछ मिक्स है।

    आपने पहली बतौर निर्माता इंडस्ट्री में कदम रखा है। तो एक निर्माता होकर और एक एक्टर होकर फिल्म को करने में कितना फर्क पाती हैं आप?

    मुझे लगता है कि एक निर्माता का फिल्म में अपना कुछ व्यूप्वाइंट नहीं होता। लेकिन लेखक का होता है। मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम किया है तो मेरे बहुत से ऐसे व्यू प्वाइंट हैं जिन्हें मैंने फिल्म में डाला है। जैसे कि मुझे एफिल टावर के अंदर शूट करना था और मैंने किया। पूरे 8 महीने लगे लेकिन फिर भी मैंने काफी पैसे खर्च करके भी मैंने वहां पर शूट किया और शूट करके मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ। फिल्म के क्रिएटिव में सिर्फ एक एक्टर या लेखक ही अपना व्यू प्वाइंट डाल सकता है। प्रेम ने भी अभी तक सिर्फ एक फिल्म की है और मेरी भी बतौर निर्माता पहली ही फिल्म थी तो काफी अच्छा लगा और काफी उत्सुकता भी थी। हमने पूरी कोशिश की है कि फिल्म काफी बड़ी दिखे।

    रहमान मलिक को फिल्म में क्यों लिया। किसी बड़े एक्टर को क्यों नहीं?

    क्या ये सवाल आप सलमान खान, शाहरुख खान से भी पूछते हैं कि वो अपनी फिल्मों में नयी एक्ट्रेसेस को क्यों लेते हैं। सलमान ने दबंग में सोनाक्षी को लिया शाहरुख ने ओम शांति ओम में दीपिका को चांस दिया। मैंने रहमान मलिक को इसलिए लिया क्योंकि वो नये थे और कुछ नयापन फिल्म में ला सकते थे। आजकल वैसे भी लोग नयापन चाहते हैं तो मैने भी अपनी पहली फिल्म में एक फ्रेश जोड़ी को दिखाया है ताकि लोगों को एक नयी कैमिस्ट्री मिल सके।

    फिल्म की शूटिंग से लेकर फिल्म की रिलीज तक आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा कुछ बताइये इस बारे में।

    जब हमने फ्रांस में शुट किया पेरिस में शूट किया तो कई बार वहां का तापमान माइनस से भी नीचे पहुंच जाता था तो हम सभी जम जाते थे। हमें तो कई बार ऐसा लगा कि ये इश्क इन पेरिस नहीं बल्कि रिस्क इन पेरिस है। उसके बाद जब फिल्म की रिलीज का वक्त आया तो प्रेम को कैंसर हो गया, उनके पापा गुजर गये तो कुल मिलाकर काफी मुश्किल आईं लेकिन फाइनली अब जब फिल्म रिलीज हो रही है तो काफी खुशी हो रही है।

    एक न्यूकमर के साथ काम करना कितना मुश्किल था?

    बिल्कुल मुश्किल तो था ही क्योंकि जब आप किसी न्यूकमर के साथ काम करते हैं तो आपको अपने साथ-साथ उसका होमवर्क भी करना पड़ता है। उसे बार-बार बताना पड़ता है कि क्या गलत है क्या सही। लेकिन रहमान ने फिल्म में काफी मेहनत की है और फिल्म को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि रहमान को लेकर मैंने कोई गलती नहीं की है।

    प्रीती आप इतने समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर आ रही हैं। इस वक्त में आपके साथ की एक्ट्रेसेस कहीं ना कहीं आपसे आगे निकल गयी हैं। कुछ ऩयी एक्ट्रेसेस भी आ गयी हैं। तो इस बारें में आपने कभी कुछ सोचा?

    मैं ऐसा कुछ नहीं सोचती कि कोई मुझसे आगे निकल गया है या कोई नयी एक्ट्रे्स आ गयी है। मैं जब पहली बार इंडस्ट्री में आई थी तब भी मेरे आगे कई बड़ी-बड़ी स्टार्स थीं लेकिन मैंने अपनी खुद की जगह बनाई और लोगों को मैं काफी पसंद भी आई। तो मुझे नहीं लगता है कि अब मुझे फिर से अपने लिए जगह बनाने की जरुरत है। मेरी जगह पहले से ही है। मुझे किसी को अब प्रूफ नहीं करना है कि मैं कैसी एक्टर हूं। मुझे लगता है कि अब तो वो वक्त है कि मैं आराम से वो किरदार निभाउं जिन्हें मैं पसंद करती हूं। मैं जब सिर्फ इंडस्ट्री में काम करती थी तब इस बारे में नहीं सोचा तो अब क्यों सोचूंगीं।

    पहली बार निर्माता बनी हैं आप। तो अपनी पहली फिल्म की रिलीज को लेकर किस तरह का प्रेशर फील कर रही हैं आप?

    हां थोड़ी टेंशन है, नर्वनेस भी है। अभी देखते हैं कि लोगों को कैसी लगती है फिल्म। मैं आशा करती हूं कि लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी। हमने बहुत दिल से बनाई है फिल्म बहुत मेहनत भी की है। बहुत कुछ हुआ है इस फिल्म के दौरान। तो मैं आशा करती हूं कि फिल्म लोगों को पसंद आए।

    English summary
    Preity Zinta is coming back to Bollywood with her new film Ishkq In Paris. Ishkq In Paris is Preity Zinta's first film as a Producer. Preity Zinta also worked on script of the film. Here is an exclusive interview of Preity Zinta.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X