twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मिलिये शोर इन द सिटी के मंडूक से

    By सोनिका मिश्रा
    |

    Pitobash
    'शोर इन द सिटी' के मंडूक तो आपको याद होंगे जिन्होंने अपनी कॉमेडी से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का स्क्रीन्स अवॉर्ड मिला। इस कॉमेडियन का नाम पितोबाश है, जो इस समय 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-2' की शूटिंग कर रहे हैं। साल 2012 में पितोबाश ने शंघाई, जोकर जैसी बड़ै बैनर की फिल्में की हैं। इस साल भी पितोबाश के हाथ में कई बड़ी फिल्में हैं। पितोबाश ने अभी तक बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टरों जैसे अक्षय कुमार, आमिर खान, इमरान हाशमी के साथ काम किया है और उनका मानना है कि बॉलीवुड के बडे़ एक्टर हमेशा दूसरे नये एक्टरों की मदद करते है। वनइंडिया से सोनिका मिश्रा ने पितोबाश से उनके आने वाली फिल्मों को लेकर कुछ सवाल किये। पेश है इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के कुछ अंश।

    प्र. बॉलीवुड में बाईचांस आये या किसी ने प्रेरित किया?
    उ. मैं उन हजारों लोगों में से एक हूं जो वो कर रहे हैं जो वो करना चाहते थे। बाई-चांस नहीं कह सकते, क्‍योंकि मैं बचपन से ही बॉलीवुड में आना चाहता था और एक्टर बनना चाहता था।

    प्र. आपने एकता कपूर के साथ शोर इन दि सिटी में काम किया। क्या अगर भविष्य में एकता कपूर आपको चांस दें तो क्या आप टीवी सीरियल्स में भी काम करना चाहेंगे?
    उ. फिल्हाल मैं सिर्फ फिल्मों पर अपना ध्यान लगा रहा हूं। इस समय मेरे हाथ में कई अच्छी फिल्में भी हैं, तो मेरा पूरा ध्यान मेरी फिल्मों पर है। मैंने टीवी मे काम करने के बारे में अभी तक कुछ सोचा नहीं है। भविष्य के बारे में मैं नहीं कह सकता।

    प्र. अभी तक आपने सभी सीरियस किरदार किये हैं। जो भी फिल्में की हैं वो कमर्शियल फिल्मों जैसी नहीं हैं। तो आप खुद को बतौर कमर्शियल हीरो इस्‍टैबलिश करना चाहते हैं या फिर एक आर्ट हीरो के तौर पर?
    उ. कमर्शियल या आर्ट फिल्म जैसा कुछ भी नहीं होता। अभिनेता, अभिनेता होता है। उसे जो भी किरदार मिलता है वो उसे निभाता है। आजकल दोनों तरह की फिल्मों में आजकल कोई अंतर नहीं रह गया है। मेरे लिए दोनों फिल्मों में कोई अंतर नहीं है मेरे लिए फिल्म में सिर्फ मेरा किरदार मह्त्वपूर्ण है।

    प्र. आपकी आने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं?
    उ. हमने अभी एक रोमांटिक फिल्म की शूटिंग की है। ये हिन्दी, तेलुगु और कन्नड़ में बन रही है। इसमें मैं श्रेयस तलपड़े और टिया बाजपेयी और एक तेलुगु के एक्टर हैं राजीव कनकला। हम चारों तीनों भाषाओं में हैं बाकी कॉमेडी एक्टर तीनों भाषाओं में अलग अलग हैं। हिन्दी में मिमो है, तेलुगू में तरुण है, कन्नड़ा में कृति है। हिन्दी फिल्म का टाइटल है 'हलकट'। इसकी शूटिंग अभी कंप्लीट हुई है। अभी मैं 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई 2' की शूटिंग कर रहा हूं। 'परेशानपुर' भी एक फिल्म है जिसमें मैं काम कर रहा हूं।

    प्र. वंस अपॉन ए टाइम के बारे में बताइये।
    उ. ये 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' जहां खत्म होती है वहां से 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई-2' फिल्म शुरु होती है। इसमें मैं दूसरी बार अक्षय कुमार जी के साथ काम कर रहा हूं।

    प्र. आपने अभी तक बॉलीवुड के बड़े बडे़ एक्टरों में काम किया है। आपका कैसा अनुभव रहा है?
    उ. हर फिल्म में हमारी टीम अलग होती है। ये मजेदार है। हर फिल्म में डायरेक्टर का तरीका अलग है, अलग लोग हैं। अभी तक मेरा सफर सभी एक्टरों के साथ बहुत अच्छा रहा। मैंने बचपन में इन सभी एक्टरों को देखा था अब मैं उनके साथ काम करता हूं तो बहुत अच्छा लगता है। लोग कहते हैं कि बड़े एक्टर सपोर्ट नही देते लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। आमिर सर, अक्षय जी सभी सेट पर बहुत मदद करते हैं। सभी के साथ बेहतरीन अनुभव रहा। वंस अपॉन में मैं दूसरी बार अक्षय जी के साथ काम कर रहा हूं। वो बहुत बेहतरीन एक्टर हैं।

    प्र. आपके पसंदीदा एक्टर एक्ट्रेसेस कौन-कौन हैं।
    उ. बलराज साहनी मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर हैं, ओम पुरी जी हैं, आमिर खान जी हैं और इनके अलावा कमल हासन जी भी मुझ बहुत पसंद हैं। एक्ट्रेसेस में जया बच्चन, शबाना आजमी और तब्बू बेहद पसंद हैं।

    प्र. आपका सपना किसी के साथ काम करने का है?
    उ. मैं एक बार हॉलीवुड के डेनियल डे लीविस के साथ काम करना चाहता हूं अगर ये सपना सच हो गया तो मुझे लगेगा कि मैंने कुछ हासिल किया है।

    प्र. आने वाले समय में आप बॉलीवुड के किन निर्देशकों के साथ काम करना चाहेंगे?
    उ. मुझे विशाल भारद्वाज, करन जौहर, सभी की फिल्में बेहद पसंद हैं। मैं सभी तरह के निर्देशकों के साथ काम करना चाहता हूं और अपने आप को साबित करना चाहता हूं।

    प्र. '3 इडियट' से आप खुद को कितना रिलेट करते हैं।
    उ. मैं इस बात में पूरी तरह विश्वास रखता हूं कि आप जो करना चाहते हो वहीं करोगे तो सफल होगे। लेकिन बहुत कम लोग ऐसा करते हैं। मैं उन कम लोगों में से एक हूं जो अपनी जिंदगी में वही कर रहा हूं जो कि करना चाहता था। मैंने इंजिनियरिंग किया है और उसके बाद बॉलीवुड में एक्टिंग कर रहा हूं। इंजिनियरिंग करते समय मैं कई ऐसे लोगों से मिला हूं जो अपने मनपसंद काम को नहीं कर पाए। मैं उन सभी लोगों के दर्द को समझ सकता हूं जो कि वो कर रहे हैं, जो वो नहीं करना चाहते हैं।

    English summary
    Once Upon A Time In Mumbai-2 movie will start from the point where Once Upon A Time In Mumbai has ended. Pitobash, who got best comedian award for Shor In The City film is playing an important role in the sequel of Once Upon A time In Mumbai.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X