twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शिंघम नये तरीके की फिल्म हैं : रोहित शेट्टी

    By Priya Srivastava
    |

    Singham
    रोहित शेट्टी हास्य फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं| उनका प्रयोग गोलमाल व उसकी सीरिज ने सफलता हासिल की है| आगामी 22 जुलाई को वह फिल्म सिंघम लेकर आ रहे हैं| पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंश

    हास्य फिल्मों से एक्शन फिल्मों की तरफ रुख| कोई खास वजह|

    हां, आपने सही कहा कि अब तक हास्य फिल्में बनाता आया हूं| लेकिन इस बार लगा कि दर्शकों को यह न लगने लगे कि मैं सिर्फ हास्य फिल्में ही बना सकता हूं| इसलिए तय किया कि कुछ अलग करूं| इसी दौरान मैंने तमिल की एक्शन फिल्म सिंघम देखी तो मुझे लगा कि हिंदी फिल्म बनाई जा सकती है|

    तमिल फिल्म सिंघम देखने के बाद किस बात ने आपको इसका रीमेक बनाने के लिए प्रेरित किया|

    बाजीराव सिंघम का किरदार मुझे बेहतरीन लगा|

    फिल्म की कहानी के बारे में बताएं

    फिल्म की कहानी महाराष्ट्र व गोवा की सीमा पर बसे एक छोटे से गांव शिवगढ़ की पृष्ठभूमि में एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम की कहानी हैं, जो कि अपने वसूलों और आदर्शों के साथ अन्याय के खिलाफ अपने तरीके से लड़ाई करता है|

    लेकिन ऐसी फिल्में तो पहले भी बनाई जाती रही हैं|

    हां तो मैं तो दावा भी नहीं कर रहा कि मैंने कुछ अदभुत किया है| कहानी देखें आप खुद इस बात का अनुमान लगा सकते हैं|

    अजय देवगन को चुनने की खास वजह?

    कोई खास वजह नहीं है| वह अच्छे दोस्त हैं और उससे भी ज्यादा बेहतरीन कलाकार हैं| उन्हें उनके करियर की पहली फिल्म से जानता हूं और अब तक हमने साथ में पांच फिल्में की हैं| मैंने उन्हें अपनी हर फिल्म में तभी शामिल किया फिल्मों के किरदारों के लिए बिल्कुल सही होते हैं| तमिल फिल्म सिंघम देखते वक्त मुझे लगा कि अजय ही सही चुनाव होंगे| सो, उन्हें चुना|

    प्रोमोज में कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं अजय|

    देशी एक्शन है| खुद अजय कहते हैं कि 15 साल के बाद इस तरह का एक्शन कर रहे हैं|

    एक्शन सीन फिल्माते वक्त अजय के साथ किस तरह की टयूनिंग रही|

    अजय के साथ एक्शन दृश्यों को फिल्माना शानदार अनुभव रहा है| इस फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए अजय देवगन ने अपनी बॉडी बनाई है| पहली बार वह इस फिल्म में सिर्फ बनियान पहन कर पूरा एक्शन दृश्य करते नजर आयेंगे|

    फिल्म में एक साथ कई मराठी कलाकारों को शामिल करने की खास वजह?

    कोई खास वजह नहीं है| हमने भाषा या राज्य के आधार पर चयन नहीं किया है| फिल्म के किरदारों के फिट बैठनेवाले कलाकारों का चयन किया| बाद में किसी ने याद दिलाया कि यह तो सभी मराठी भाषी कलाकार हैं|

    फिल्म सिंघम से उम्मीदें

    वहीं उम्मीदें जो दर्शकों से करता आया हूं और सफलता मिली है| फिल्म जरूर दर्शकों को पसंद आयेगी|

    English summary
    saw Surya’s Tamil film, Singham, I knew I had to remake it in Hindi,” says director Rohit Shetty.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X