twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं काजोल बनना चाहती हूं

    By Super
    |

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से दक्षिण भारतीय नायिकाओं का वर्चस्व रहा है. साथ ही निर्देशको ने भी हिंदी फिल्मों पर अपनी अच्छी छाप छोडी. फिलहाल दक्षिण भारतीय फिल्मों की दुनिया से एक नया सितारा बॉलीवुड में शामिल होने की कोशिश में लगा हुआ है. 'मैं मेरी पत्नी और वो" तथा 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हु" जैसी मेन स्ट्रिम फिल्में बनाने वाले चंदन अरोरा की फिल्म 'स्ट्राइकर" से शुरूआत करने वाली इस बाला का नाम है पद्मा प्रिया.

    पद्मा के साथ इस फिल्म में बतौर नायक नज़र आएंगे 'रंग दे बसंती" के करन यानी कि सिद्धार्थ. दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना माना नाम सिद्धार्थ की 'रंग दे बसंती" के बाद हिंदी में यह दूसरी फिल्म है. सिद्धार्थ के साथ काम करने के अपने अनुभव से पद्मा काफी खुश हैं. उनका कहना है कि दोनों एक इंडस्ट्री से होने के बावजूद उन्हें कभी एक दूसरे के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. उनके साथ इस फिल्म में केमिस्ट्री बहुत अच्छी रही क्योंकि दोनों न सिर्फ हम उम्र थे बल्कि उनका क्षेत्र भी एक था. इस फिल्म में जहां सिद्धार्थ कैरम चैम्पियन बने हैं वहीं पद्मा बार मालकिन बनी है. यह फिल्म मुंबई की असली कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में उनके साथ सीमा बिस्वास, अनुपम खेर तथा विद्या मालवडे भी हैं.

    दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना माना नाम और जाना पहचाना चेहरा पद्मा की खासियत यह है कि वह दक्षिण भारतीय नहीं बल्कि उत्तर भारतीय हैं. मूलत: पंजाब की पद्मा प्रिया का पूरा परिवार यूं तो हैदराबाद में बसा है मगर आज भी हिंदी के लिए उनका दिल धडकता है.

    तीन सालों में लगभग बाइस फिल्म करने का दावा करने वाली पद्मा प्रिया, बॉलीवुड में सभी के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. उनके अनुसार हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए कुछ भी बदलने की ज़रुरत नहीं है और अगर कहीं कुछ बदलना भी पडे तो वह तैयार हैं क्योंकि हिंदी फिल्मों में काम करना उनका बचपन से ख्वाब रहा है.

    अर्थशास्त्र में एम बी ए कर चुकी पद्मा एक्टिंग के अलावा इंवायरमेंट लॉ का कोर्स कर रही हैं. आखिर वह एक साथ यह सब कैसे कर लेती हैं ? इस सवाल के जवाब में पद्मा मुस्कुराते हुए कहती हैं “मैं एक साथ सौ काम कर सकती हूं. मुझे मृदंग बजाने तथा नाचने का भी बहुत शौक है. हैदराबाद में मैंने एक नृत्यशाला भी खोली है. अभी भी वह जारी है.“आर्मी ऑफिसर पिता तथा स्कूल टिचर मां के अलावा पद्मा के एक बडॆ भाई भी हैं. पापा के आर्मी में होने के कारण पद्मा को कई बार एक साल में तीन स्कूल बदलने पडे हैं. यही वजह है कि पद्मा को घूमने फिरने का भी खासा शौक है.

    दक्षिण फिल्मों से आई होने के बावजूद पद्मा वहां की नायिकाओं की बजाय काजोल से प्रभावित हैं. हालांकि कई नायिकाएं है जिन्होंने दक्षिण फिल्मों से आकर हिंदी फिल्मों में अपना परचम लहराया है. वैसे बड़े फिल्मकारों के साथ काम करना कौन नहीं चाहता. मणि रत्नम उन्हीं फिल्मकारों में से एक है जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई है. मणि रत्नम के संदर्भ में पद्मा का कहना है “मैं जब सातवी में थी तब मैंने इनकी 'रोज़ा" देखी थी. तब से लेकर आज तक मैं उन्हें एक बेहतरीन फिल्मकार के रूप में देखती है. उनके साथ काम करना मेरे सपनों का साकार होना होगा.“ बॉलीवुड से पद्मा की अपेक्षाएं काफी है.

    इस संदर्भ में जब हमनें उनसे बात की तो उन्होंने कहा “मैं काफी लालची हूं. मैं तो चाहती हूं मैं हर किसी के साथ काम करूं और सारी भूमिकाएं निभाऊं.“ इन सवालों के बाद हमने उनसे पूछा कि वह दोनों अर्थात दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ हिंदी फिल्म भी कर चुकी हैं दोनों में उन्हें कितना अंतर नज़र आया ?

    “हिंदी मेरी मातृ भाषा रही है सो मेरे लिए हिंदी फिल्मों में काम करना अपनी मां के पास लौटने जैसा है. जब मैंने मलयालम तथा तमिल फिल्मों में काम कर लिया तो मुझे कोई फर्क मायने नहीं रखता. प्रोफेशनलिज़्म की यदि बात की जाए तो मलयालम फिल्म और तमिल फिल्मों में ही काफी फर्क है हालांकि दोनों दक्षिण भारतीय फिल्मों से संबंधित है. तमिल फिल्म को बनाने में एक साल लगते हैं वही मलयालम फिल्में तीन से चार महीनों में बन जाती हैं. जहां तक हिंदी फिल्मों में बदलाव की बात है इसमें भाषा और सभ्यता बदलती है बाकी सारी चीज़ें वही रहती हैं.“ मुस्कुराते हुए पद्मा ने अपनी बात खत्म की.

    Read more about: hindi films interview padmapriya
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X