Just In
- 9 hrs ago
Shahrukh Khan मीडिया से हुए मुखातिब, Pathaan पर विवाद से रिलीज तक, दिया हर सवाल का जवाब
- 9 hrs ago
आगे से कटी ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची बोल्ड कृति सैनन, लोग बोले- अगर उर्फी होती तो..
- 11 hrs ago
खूब चर्चा में है ब्रिटनी स्पीयर्स, पुलिस को भी करनी पड़ी मशक्कत, जानें वजहें!
- 12 hrs ago
ब्रा-लेस ड्रेस में किम ने अंग प्रदर्शन करते हुए पोस्ट की ऐसी तस्वीरें, लोग बोले 'उम्र हावी हो रही है'...!
Don't Miss!
- News
यूक्रेन को F-16 फाइटर जेट नहीं देगा अमेरिका, जो बाइडेन ने कही बड़ी बात
- Automobiles
कल से 1,19,000 वाहन होने लगेंगे जब्त, इस नंबर से शुरू होने वाले वाहनों की नहीं होगी खैर
- Education
IBPS PO इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से डाउनलोड करें
- Finance
Special FD : 400 दिन पर मिलेगा तगड़ा ब्याज, चेक करें डिटेल
- Travel
Delhi-Mumbai Expressway: भारत में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, मिलेंगी ये सुविधाएं...
- Lifestyle
लॉन्ग टॉप से लेकर कुर्ती में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो इस तरह कैरी करें लेगिंग
- Technology
Xiaomi 11T और Poco F4 को Android 13-बेस्ड MIUI 14 OS अपडेट मिला
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Exclusive: मैं हीरो की तरह लांच नहीं हुआ, बैंड बाजा बारात- सावंरिया फिल्म मेरे लिए नहीं बनी- सत्यजीत दुबे
एक्टर बंजारे की तरह होते हैं। एक जगह ठहरते हैं। कई लोगों से मिलते हैं। काम करते हैं। अपने सफर पर आगे बढ़ते हैं। इसी सोच के साथ अपने करियर की गाड़ी को अभिनेता सत्यजीत दुबे लेकर बीते 10 सालों से आगे बढ़ रहे हैं। फिल्मों की फेहरिस्त में उनकी अगली मंजिल अमेजन प्राइम वीडियो की सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 'बेस्टसेलर' है।
अमेजन प्राइम की सीरीज बेस्टसेलर में सत्यजीत दुबे एक प्रमुख किरदार में दिखाई देंगे। जिस पर रिलीज से पहले वह खुलकर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। बीते 10 सालों से अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर सत्यजीत दुबे ने फिल्बीबीट हिंदी Filmibeat Hindi से खास बातचीत की। यहां पढ़िए एक दिलचस्प बातचीत। हमारे चुनिंदा सवालों पर सत्यजीत दुबे के बेबाक जवाब।
बेस्टसेलर सीरीज में मिथुन चक्रवर्ती, गौहर खान के साथ इतनी बड़ी स्टारकास्ट के बीच आप खुद को कैसे उठा कर दिखा पायेंगे?
कई कलाकारों के पास खुद के बारे में बताने के लिए बड़ी जिज्ञासा होती है। दुर्भाग्य से या फिर किस्मत से मुझे यह समझ नहीं आता कि खुद को कैसे प्रस्तुत करना है। बेस्टसेलर की रिलीज से पहले कहानी और मेरे किरदार के संबंध में अधिक नहीं बता सकता। जब मेरे पास कहानी आई मैंने स्क्रिप्ट को पढ़ा। मुझे लगा कि इस तरह का किरदार मैंने कभी भी पहले पर्दे पर निभाया है। मैंने किसी दूसरे एक्टर को भी निभाते हुए नहीं देखा है। मेरा किरदार बहुत ही दिलचस्प थ्रिलर से लबरेज है।
इतने सालों में क्या वो मुकाम मिला है, जिसके लिए आपने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा?
मैंने 10 साल में 4 फिल्में की हैं। आज मैं यहां बैठकर आपसे बात कर रहा हूं। इसका मतलब साफ है कि इंडस्ट्री में मैंने निर्वाह किया है।। क्योंकि मैं अपने काम को जानता हूं। मैं जो भी काम करता हूं उसमें मैं बेहतर हूं। यह विश्वास मुझे खुद पर शुरुआत से है।यह सच है कि फिल्म इंडस्ट्री प्रतिभा के आधार पर चलती है। इसी वजह से मैं यहां जीवित रह पाया हूं। कहींं ना कहीं अधिकतर इंडस्ट्री बिजनेस पर आगे बढ़ती है। सिनेमाघर में मेरी 4 फिल्में रिलीज हुई। बतौर एक्टर मेरे काम की तारीफ हुई। लेकिन मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई शोर नहीं कर पाईं। इसे आप स्टॉक एक्सचेंज बाजार की तरह समझ लीजिए। जिसका स्टॉक ऊपर जाता है लोग उसी को खरीदना चाहते हैं। दुर्भाग्य है कि एक्टर्स बहुत सारे लोगों के लिए स्टॅाक बन कर रह जाते हैं। कम लोग ही नए चेहरों प्रतिभाओं को मौका देते है।

फिर करियर के इस पड़ाव पर बतौर एक्टर किस तरफ जाने की सोच रखते हैं?
करियर की शुरुआत मुझे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मौका दिया। साल 2011 में मेरी फिल्म 'ऑलवेज कभी कभी' रिलीज हुई। इसके बाद मेरी आखिरी थीएट्रिकल रिलीज फिल्म प्रस्थानम साल 2019 में रिलीज हुई। संजय दत्त ने मेरे पिछले काम के आधार पर यह फिल्म मुझे दी। मेरा मानना है कि रातों रात सफलता मिलना कभी-कभार शायद ही होता है। 10 सालों में मैंने अपनी नींव मजबूत की है। अच्छी बात है कि मैं अच्छे लोगों से जुड़ रहा हूं । वह कहानियां किरदार कह रहा हूं, जिसको लेकर मैं खुद उत्साहित हूं।मेरा सफर मुश्किल रहा है। 2018 से मैंने फिर से अपनी पकड़ को मजबूत बनाया।
10 सालों से काम करने के बाद क्या अब हीरो बनने की चाहत एक्टर बनने तक सीमित हो गई है?
जी नहीं, मुझे बहुत बड़ा स्टार बनना है। मुझे ग्लोबल स्टार बनना है। स्टारडम क्या होता है? आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्टार हैं।फहाद फासिल भी स्टार हैं। इंडस्ट्री में मैं कभी हीरो की तरह लॉन्च नहीं हुआ। मेरी डेब्यू फिल्म कोई मसाला एंटरटेनमेंट नहीं रही है। ऐसा नहीं है मेरे लिए सांवरिया, बैंड बाजा बारात जैसी फिल्म बनी थीं। मैंने अपनी लड़ाई लड़ी है। मेरे करियर में प्रस्थानम के साथ ऐसी दो फिल्में और हैं जो कि मुझे बिना ऑडिशन के मिली हैं। बाकी हर जगह मैंने जाकर ऑडिशन दिया है। हीरो बनना तो अभी मेरे लिए बाकी है। मुझे याद है कि बेस्टसेलर सीरीज की शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती दादा ने मुझसे कहा कि मैंने सुना है कि तूने बहुत सारा काम किया लेकिन तेरे चेहरे पर अभी मैच्योरिटी आई है।