twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive Interview: कलाकारों को सिर पर चढ़ाकर रखा है, वो कुछ भी बोलते हैं लोग बड़ा बना लेते हैं-प्राची देसाई

    |

    बड़े स्टार्स, नामी बैनर और लोकप्रिय मेकर्स के साथ काम करने के बाद भी प्राची देसाई ने बतौर एक्ट्रेस खुद के करियर में बदलाव लाने के लिए इंतजार किया। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में इंतजार की कीमत क्या होगी इसका गणित समझना मुश्किल है। लेकिन बॅालीवुड का दूसरा मतलब है खतरा मोल लेना।

    प्राची देसाई ने 'रॉक ऑन', 'बोल बच्चन', 'अजहर' जैसी एक दर्जन हिट फिल्मों के बाद भी खुद को टाइपकास्ट होने से बचाने के खुद को फिल्मों की चलती हुई गाड़ी से नीचे उतारा। इस बीच अपनी कोशिश जारी रखी। नतीजा ये हुआ है कि वह अब एक्शन करते हुए पुलिस अफसर की भूमिका में ओटीटी से डेब्यू करने जा रही हैं।

    Prachi Desai

    'साइलेंस कैन यू हियर इट' से प्राची पर्दे पर अपनी रोमांटिक इमेज को हटा कर ये दिखाने की कवायद कर रही हैं वह भी एक सशक्त महिला किरदार निभाने के काबिल हैं। फिल्मीबीट से खास बातचीत में प्राची देसाई ने बॅालीवुड में टाइपकास्ट होने से लेकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर भी अपनी बेबाक राय जाहिर की।

    प्राची देसाई ने बताया कि वह इस तरह के रोल के लिए कई बड़ी फिल्मों से इंकार कर चुकी हैं। एक ही तरह की भूमिका निभाने से वह टाइपकास्ट भी हो गई थीं। यहां पढ़िए हमारे सवाल और प्राची देसाई के सीधे जवाब।

    English summary
    Exclusive interview: Prachi Desai talk about her ott debut, trolling and being typecast
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X