twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive Interview- यश जी के जाने के बाद आदित्य और मैं और करीब आ गये- उदय चोपड़ा

    |

    (सोनिका मिश्रा) धूम 3 के अली यानी उदय चोपड़ा का कहना है कि वो धूम 3 को लेकर किसी भी तरह का प्रेशर महसूस नहीं कर रहे हैं। उदय चोपड़ा जो आजकल लॉस एंजेल्स में यशराज बैनर के अंडर में फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं का कहना है कि अब एक्टिंग से वो थोड़ा ब्रेक लेंगे। हालांकि जब भी उन्हें कुछ अच्छे किरदार मिलेंगे तो वो उन्हें करेंगे लेकिन सिर्फ अपने फन के लिए और चेंज के लिए ना कि पैसों के लिए। उदय चोपड़ा ने वनइंडिया के साथ खास बातचीत के दौरान अपने पिता यश राज जी की कई सारी यादें ताजा करते हुए कहा कि वो अभी तक यश जी के जाने के गम से ऊबर नहीं पाए हैं। उदय चोपड़ा का कहना है उनके पिता हमेशा से ही उनके बेहद करीबी रहे हैं। पिता के जाने के बाद उदय को लगता है कि उनका परिवार और भी करीब आ गया है।

    आगे हैं इंटरव्यू के कुछ महत्वपूर्ण अंश।

    धूम 3 मे अली के किरदार एक बार फिर से आप निभा रहे हैं इस बार क्या बदलाव हैं इस किरदार में?

    अली का किरदार वही है जो कि पहले था। मुझे लगता है कि अली का किरदार एक ऐसा किरदार है जो कि लोगों को बेहद पसंद है खासतौर पर बच्चों को। आज भी जब बाहर जाता हूं तो बच्चे में अली अंकल कहकर बुलाते हैं जो कि मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। एक एक्टर के लिए ये बड़ी बात होती है कि उसे लोग उसके किरदार से जानें ना कि उसके नाम से।

    धूम 3 की रिलीज आ रही है क्या एकस्पेक्टेशन हैं आपकी फिल्म से। किसी तरह का प्रेशर महसूस कर रहे हैं?

    नहीं मैं बहुत ही चिल्ड आउट हूं। मुझे कोई प्रेशर नहीं है कि फिल्म क्या बिजनेस करेगी, हिट होगी या नहीं। ये तो लाजमी है कि हम सभी चाहते हैं कि फिल्म लोगों को पसंद आए और लोग फिल्म देखें। लोगों को भी धूम 3 से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि ये इस साल की आखिरी मोस्ट अवेटेड फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर इसे बेहतरीन रिस्पॉंस मिलने वाला है लेकिन इस बात को लेकर मुझे टेंशन या प्रेशर महसूस नहीं हो रहा है।

    आमिर खान के साथ काम करने का एक्सपीरिंयस कैसा रहा।

    आमिर के साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं लेकिन धूम 3 के दौरान हमने काफी समय एक साथ बिताया। वो बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं। वो शूटिंग के हर दिन सेट पर मौजूद रहते थे जब उनका कोई सीन नहीं होता था तब भी। जब हम उनसे पूछते थे तो वो कहते थे कि हो अगर शूटिंग के दौरान मेरी जरुरत पड़ी तो मैं यही पर हूं। टाइम भी पास हो रहा है। वो अपने बेटे को लेकर भी कुछ दिन सेट पर आए थे। शूट के बाद भी हम काफी मस्ती करते थे।

    यश जी के जाने के बाद से क्या बदलाव महसूस कर रहे हैं आप अपनी जिंदगी में और धूम 3 के दौरान कितना मिस किया यश जी को?

    पापा के जाने के दुख से मैं अभी भी नहीं निकल पाया हूं। मैं उनके बेहद करीब था। हम साथ में बहुत मस्ती करते थे मजाक करते थे। धूम की स्क्रिप्ट अपने आप मे ही इतनी परफेक्ट थी कि इसमें किसी को भी अपनी तरफ से इनपुट डालने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ी लेकिन उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ा और इसे अपना आशीर्वाद दिया। उनके जाने के बाद से सबसे बड़ा बदलाव जो मैं महसूस कर रहा हूं वो ये है पहले से ज्यादा रिस्पॉसिबल हो गया हूं और साथ ही हमारा परिवार एक दूसरे के और करीब आ गया है।

    English summary
    Uday Chopra who is back as Ali in Dhoom 3 says he not tense about the movie performance. Uday says he wants people to like the movie but i am not feeling any kind of pressure i am very relaxed this time. Uday says there is no misunderstanding between him and Aditya Chopra.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X