twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दिल चीज क्या है..के गीतकार से मुलाकात

    By Neha Nautiyal
    |

    Umrao Jann, Rekha
    पुरानी उमराव जान के गीत किसे याद नहीं होंगे। 'इन आंखों की मस्ती के...' आज भी कई मस्तान हैं और 'दिल चीज क्या है...' गाना आज भी हर दिल अजीज़ है। ऐसे सदाबहार गीतों को लिखने वाले मशहूर शायर और गीतकार अखलाक मोहम्मद खान 'शहरयार' का कहना है कि उनके लिए मौजूदा समय में फिल्मी गीत लिखना मुनासिब नहीं है।

    73 वर्षीय शहरयार कहते हैं, "आज के दौर में जिस प्रकार के गीत चलन में हैं, मैं वैसे गीत नहीं लिख सकता। ऐसी बात नहीं है कि मैं इस तरह के गीतों के खिलाफ हूं लेकिन ऐसे गीत नहीं लिख सकता। " लंबे समय से फिल्मों से दूर रहने वाले शहरयार ने बताया, "उमरावजान के बाद मैंने और फिल्मों के लिए गीत लिखे, जिनमें एक फिल्म अंजुमन थी। इसका निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया था लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई।"

    आगे शहरयार कहते हैं, "बॉलीवुड से दूरी बनाए रखने की एक वजह यह भी है कि मैं खुद को पेशेवर गीतकार नहीं मानता हूं और मुंबई में भी नहीं रहता हूं।" शहरयार अलीगढ़ में रहते हैं। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग के अध्यक्ष थे। उन्होंने वर्ष 1996 में अवकाश ग्रहण किया। उन्हें 'ख्वाब का दर बंद है' के लिए 1987 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था।

    मौजूदा दौर के गीतों के बारे में शहरयार का कहना है, "मौजूदा दौर में सदाबहार गीतें नहीं लिखे जाते हैं। कुछ दिन तो यह गीत काफी लोकप्रिय होते हैं लेकिन बाद उन्हें कोई सुनता भी नहीं है।" शहरयार का मानना है कि समाज में कला, संस्कृति, संगीत और कविता का विशेष महत्व होता है। वो कहते हैं, "आप ऐसे व्यक्ति को शिक्षित नहीं कह सकते हैं, जिसने कला, संस्कृति, संगीत या कविता में से किसी एक क्षेत्र में काम नहीं किया है। "

    शहरयार भले ही अब फिल्मी गीतों से दूर हो गए हैं लेकिन 1981 में प्रदर्शित फिल्म 'उमरावजान' के लिए लिखे उनके गीत आज भी उतने ही लेकप्रिय हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत लिखे थे। इन गीतों को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। "जिंदगी जब भी तेरी बज्म में लाती है हमें..ये जमीं चांद से बेहतर नजर आती है हमें.. जैसी नज्में लिखने वाले इस शायर से विदा लेते हैं।''

    आईएएनएस

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X