twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    INTERVIEW: मैं एक्शन फिल्में भी कर लूंगा, लेकिन कुछ अलग होना चाहिए- आयुष्मान खुर्राना

    |

    साल 2012 में फिल्म विकी डोनर से डेब्यू करने से लेकर 2018 तक आयुष्मान खुर्राना ने लगभग 9 फिल्में की हैं। लेकिन उनके फिल्मों की लिस्ट में ऐसी फिल्में हैं, जो शायद कोई और अभिनेता करने से पहले 10 बार सोचे। आयुष्मान ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म विकी डोनर को भी कई अभिनेताओं ने रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन उन्होंने डेब्यू के लिए उस फिल्म का चुनाव किया क्योंकि उन्होंने विषय पसंद आया।

    श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म अंधाधुन से आयुष्मान एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। आयुष्मान के साथ अंधाधुन में राधिका आप्टे और तबू दिखेंगी। यह एक रोमांटिक थ्रिलर है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान आयुष्मान ने फिल्मीबीट से खास बातचीत की, जहां उन्होंने अपनी फिल्मों पर खुलकर बातें कीं।

    Ayushmann Khurrana

    अपने किरदारों के चुनाव को लेकर आयुष्मान ने कहा- मुझे अलग तरह के विषय पर बनी फिल्में करने में मजा आता है। ऐसी फिल्में करने से पहले शायद कोई एक्टर 10 बार सोचे। विकी डोनर कई एक्टर्स ने रिजेक्ट की थी। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने वह फिल्म की। शुभ मंगल सावधान के साथ भी ऐसा ही। मुझे लगता है कि इन विषयों पर फिल्म बननी चाहिए। यह आज की जरूरत है।

    यहां पढ़ें इंटरव्यू से कुछ प्रमुख अंश-

    English summary
    Recently In an interview Ayushmann Khurrana shared his view on doing films with quirky subjects. He said, as an actors it's our responsibility to bring taboo subjects on screen, so that people can atleast start talking on that.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X