twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'टाइटैनिक' में हीरो जैक को जबरदस्ती मारा गया

    |

    ऑस्कर विनिंग फिल्म 'टाइटैनिक' आज भी जब टीवी पर आती है लोग टीवी से चिपक जाते हैं। बेहतरीन प्रेम कहानी को हर कोई आज भी देखना पसंद करता है। फिल्म के खूबसूरत प्रेम दृश्य आज भी लोगों के दिलों को गुदगुदाते हैं लेकिन अंत लोगों की आंखो को नम भी कर जाता है। इसलिए एक टीवी शो में दावा किया गया है कि फिल्म में हीरो जैक को भी रोज के साथ बचाया जा सकता था और फिल्म में दुखांत से बचा जा सकता था।

    Titanic
    गौरतलब है कि फिल्म 'टाइटैनिक' के अंत में जब जहाज डूब रहा होता है तो रोज को बचाने के लिए जैक उसे लकड़ी के बने लाइफ रैफ्ट पर चढ़ा देता है और खुद रैफ्ट को पकड़कर पानी में लटका रहता है जिससे रोज तो बच जाती है लेकिन जैक की ठंड लगने से मौत हो जाती है।

    अमेरिकन टीवी शो में एक रिसर्च को प्रसारित किया गया है जिसमें कहा गया है कि अगर जैक भी रोज के साथ वुडेन लाइफ रैफ्ट पर चढ़ जाता तो दोनों की जान बच जाती। जिस पर फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून का कहना है कि फिल्म में जैक की मौत इसलिए हुई क्योंकि यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी।

    खैर बहस तो बहस है जिसका कोई अंत नहीं होता लेकिन इतना तो साफ हो गया है कि आज भी लोग टाईैटैनिक को लेकर बातें करते हैं और फिल्म के करेक्टर रोज और जैक के जिंदा होने के सपने देखा करते हैं।

    English summary
    A new research has proved that Jack (Leonardo DiCaprio) could have been saved in ‘Titanic'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X