twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हॉलीवुड की रानी एलिजाबेथ टेलर नहीं रहीं

    By Neha Nautiyal
    |

    Elizabeth Taylor
    हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार को निधन हो गया। एलिजाबेथ 79 वर्ष की थीं। वह पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थीं।

    बला की खूबसूरत हसीना एलिजाबेथ

    टेलर का जन्म 27 फरवरी, 1932 को लंदन में हुआ था। उनके माता-पिता अमेरिकी थे। एलिजाबेथ टेलर हॉलीवुड में बेहद सफल और सम्मानित अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती थीं। बला की खूबसूरत टेलर ने कई दशकों तक हॉलीवुड में राज किया। उन्हें हमेशा उनके ग्लैमरस लाईफ स्टाइल के लिए जाना जाता है। उम्र के आखिरी पड़ाव में उनके ग्लैमर और स्टाइल में कोई कमी नहीं आई थी। टेलर जब अपने कैरियर के चरम पर थीं तो उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने थे।

    ऑस्कर से सम्मानित

    पचास के दशक में उन्हें चार बार ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया और एलिजाबेथ ने दो ऑस्कर पुरस्कार जीते। पहला ऑस्कर उन्हें 1960 में 'बटरफील्ड 8' के लिए मिला और दूसरी बार 1966 में 'हू इज अफ्रेड ऑफ वरजिनिया वुल्फ' के लिए उन्हें ऑस्कर से नवाजा गया। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता बर्टन के साथ काम किया था।

    टेलर और बर्टन की पहली मुलाकात 1963 में क्लियोपेट्रा फिल्म के दौरान हुई और इसके बाद लिज ने बर्टन के साथ दो बार शादी भी की। एलिजाबेथ की गिनती हॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। इंग्लैंड की महारानी उन्हें 'डैम' की उपाधि से सम्मानित कर चुकी हैं। यह पुरुषों को दी जाने वाली 'सर' की उपाधि के समान ही महिलाओं को दी जाने वाली उपाधि है।

    आठ शादियां और स्टारडम

    उनकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उन्होंने आठ शादियां की जिसमें हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड बर्टन से दो बार की गई शादी भी शामिल है। एलिजाबेथ टेलर की निजी जिंदगी उनके स्टारडम पर हावी रही। उन्हें शराब और ड्रग्स की आदतों से पीछा छुड़ाने में काफी वक्त लगा। टेलर का खराब स्वास्थय भी उनके लिए मुसीबतों का कारण बना रहा।

    आखिरी वक्त और एड्स से जुडाव

    1991 में अपने एक अभिन्न मित्र की एड्स से मौत के बाद वो एड्स जागरुकता अभियान से जुड़ गईं और अंत तक सक्रिय रहीं। हॉलीवुड की इस क्लियोपेट्रा को उनकी ग्लैमरस जीवन शैली, मादक खूबसूरती और शानदार अदाकारी के साथ ही एड्स जागरुकता के क्षेत्र किए गए उनके कामों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

    English summary
    The British born Hollywood legendary Hollywood star Elizabeth Taylor passed away on Wednesday at age of 79 in hospital due to heart failure.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X