twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2023 में बॉक्स ऑफिस पर आपस में भिड़ेंगी ये फिल्में, होगा महासंग्राम

    |
    Bollywood

    साल 2023 बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए सुपर एक्टिव होने वाला है। इस साल के 12 महीनों में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। खास बात यह है कि इस साल बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। इनमें कई फिल्में बड़े बैनर और बड़े स्टार्स की भी होने वाली हैं।

    आइए आपको बताते हैं, इस साल कौन सी फिल्में होंगी एक-दूसरे के आमने-सामने :

     पठान और क्रांति :

    पठान और क्रांति :

    25 जनवरी को करीब 4 सालों बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' देशभर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। वहीं इसके ठीक अगले ही दिन यानी 26 जनवरी को कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन स्टारर फिल्म 'क्रांति' रिलीज हो रही है। इसके साथ ही इसी दिन राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' भी रिलीज होगी।

    सेल्फी और मैदान :

    सेल्फी और मैदान :

    फरवरी में एक के बाद एक कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 17 फरवरी को अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' रिलीज होगी। इसी दिन वैश्विक सेन स्टारर तेलुगु फिल्म 'दस की धमकी' और धनुष स्टारर तमिल फिल्म 'वाथी' रिलीज होने वाली है। इसके ठीक एक सप्ताह बाद इन फिल्मों का समीकरण बिगाड़ने के लिए अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' आएगी।

    भोला और हरि हर वीर मल्लू :

    भोला और हरि हर वीर मल्लू :

    30 मार्च को अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टिजर जारी हो चुका है जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं। वहीं इसी दिन पवन कल्याण और बॉबी द्योल स्टारर तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' भी रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्मों की टक्कर देखने लायक होगी।

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और पीएस 2 :

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और पीएस 2 :

    इस साल अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर होने वाली है। 28 अप्रैल को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होने वाली है। यह फिल्म आलिया भट्ट के मां बनने के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। वहीं इसी दिन मणिरत्नम की मल्टीस्टारर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' यानी पीएस 2 भी रिलीज हो रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, चर्चा है कि इन दोनों फिल्मों को टक्कर देती महेश बाबु की फिल्म 'SSMB28' भी इसी दिन रिलीज हो सकती है।

    किसी का भाई किसी की जान और विरुपाक्ष :

    किसी का भाई किसी की जान और विरुपाक्ष :

    भाईजान सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का सलमान खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इसी दिन साई धरम तेज स्टारर कन्नड़ फिल्म 'विरुपाक्ष' भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों में जबरदस्त टकराव होने की संभावना है।

     एनिमल और सिंघम अगेन :

    एनिमल और सिंघम अगेन :

    इस साल 11 अगस्त को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और सिंघम फ्रेंचाइजी की रोहित शेट्टी की तीसरी फिल्म अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' एक साथ रिलीज होने की संभावना है। सिर्फ इतना ही नहीं इसी दिन विवेक अग्निहोत्री निर्देशित नाना पाटेकर स्टारर फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'तारिक' भी रिलीज हो सकती है।

    English summary
    The year 2023 is going to be super active for Bollywood and South Indian film industry. This year many films of Bollywood and South Indian film industry will be facing each other. Many of these films are also going to be of big banners and big stars.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X