twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बद्रीनाथ की दुल्हनिया नहीं...करण जौहर को है इस फिल्म का इंतजार

    फरवरी 2017 में रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड फिल्म द गाजी अटैक , करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

    By Prachi
    |

    बद्रीनाथ की दुल्हनिया से पहले करण जौहर को इस महीने रिलीज होने वाली द गाजी अटैक से ढेरों उम्मीदें हैं। बीते कुछ साल से करण ने परफेक्ट निर्माता होने के सारे गुण सीख लिए हैं। तभी तो फुल ऑन एंटरटेनमेंट से लबरेज फिल्मों के साथ करण , कंटेंट आधारित फिल्मों को भी महत्व देने लगे हैं।

    यह सिलसिला उन्होंने लंच बॉक्स से शुरू किया। उसके बाद बॉम्बे टॉकीज़ और बाहुबली जैसी कई छोटी-बड़ी फिल्मों पर उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की मोहर लगाई। यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस के लिहाज से करण के लिए फायदेमंद रही है। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि करण फिल्मों के मामले में घाटे का सौदा नहीं करते हैं।

    बहरहाल । चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से चुनिंदा कारण हैं , जिनके कारण द गाजी अटैक करण के प्रोडक्शन हाउस के लिए मुनाफेदार साबित हो सकती है

    दमदार कास्टिंग
    राणा दग्गुबाती,तापसी पन्नू, अतुल कुलकर्णी, के के मेनन , ओम पुरी जैसे एक से बढ़कर एक कलाकारों की फेहरिस्त इस फिल्म में है। यहां तक कि अमिताभ बच्चन की आवाज इस फिल्म के हिंदी वर्जन में सुनाई देगी।

    The Ghazi Attack will be Karan Johar next film know why

    कहानी
    ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच हुई ऐसी लड़ाई है, जो अनसुनी है। वह इस वजह से क्योंकि यह मिशन पुरी तरह से गुप्त रखा गया था। यह कहानी 1971 में भारतीय सबमरीन एस -21 के जवानों की है। वे सभी मिलकर पाकिस्तान के पीएनएस गाजी सबमरीन को भारत में आईएनएस विक्रांत को डुबाने से रोकते हैं।

    प्रजेंटेशन
    इस फिल्म की शूटिंग के लिए सबमरीन का होना बहद जरूरी था। इस वजह से हैदराबाद में दो बड़ी सबमरीन का सेट बनाया गया। पानी के अंदर एक्शन सीन की शूटिंग करने के लिए 12 दिन का लंबा समय लग गया। ओलंपिक साइज के स्वीमिंग पूल में में कई अंडर वाटर स्टंट फिल्माए गए हैं।

    देश भक्ति
    एयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में दर्शकों के लिए देशभक्ति को देखने का नजरिया बदला है। इन सभी फिल्मों में देशभक्ति का अलग जज्बा रहा। जिसे दर्शकों का साथ मिला। द गाजी अटैक भी देशभक्ति फिल्मों की नई परिभाषा लिख सकती है

    डायलॅाग
    कई दमदार डायलॅाग इस तरह की फिल्मों को फोकस में ला देते हैं। इस फिल्म का एक डायलॅाग दु्श्मन मेरे सामने आ जाएं, तो मैं क्या आपके आदेश के आने का इंतजार करूंगा, पहले से ही दर्शकों की जुबान पर छा गए हैं। ऐसे कई डायलॅाग इस फिल्म को क्रिस्प बनाने में कामयाब होंगे।

    इरादा vs द गाजी अटैक
    द गाजी अटैक का सामना इरादा जैसी थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म से होगाा। दोनों के जोनर में काफी अंतर है। ऐसे में दर्शकों को सिनेमाघर में दो अलग तरह की फिल्म का फ्लेवर मिलेगा। दोनों ही फिल्म इस लिहाज से बॅाक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।

    English summary
    Film to release in 2017 February, The Ghazi Attack can become a huge success for Dharma Production.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X