twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Most Trolled Movie 2022: इस साल ये फिल्में हुई सबसे ज्यादा ट्रोल, बॉक्स ऑफिस कर डाला इतना कलेक्शन

    |
    Akshay Kumar, Aamir Khan

    Year Ender 2022 :साल 2022 फिल्मों के लिहाज से काफी दिलचस्प रहा है। कोरोना महामारी के दौरान दर्शकों को सिनेमाहाॅल से दूर रहना पड़ा। ओटीटी पर फिल्में रिलीज हुई। कोविड के बाद थिएटर तो खुल गए लेकिन सोशल मीडिया ने कई फिल्मों पर ताला लगा दिया। कई बिग स्टार्स, निर्माता- निर्देशक को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।कई बड़ी फिल्मों को बॉयकॉट की आग से गुजरना पड़ा। आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार कलाकारों को भी करोड़ों का घाटा सहना पड़ा है।

    सोशल मीडिया पर मिले हुए भारी विरोध के बाद इन सभी फिल्मों की बुरी हालत बाॅक्स आफिस पर दिखाई दी। साल 2022 ने जहां पर द कश्मीर फाइल्स की करोड़ों की कमाई हुई तो इसे बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान में अक्षय कुमार के लुक और कहानी को भी जमकर ट्रोल किया गया। यहां पढ़िए पूरी लिस्ट।

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के काम की तारीफ हुई। गंगूबाई के परिवार ने ही इसके कंटेंट पर आपत्ति जताई। लेकिन फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई और साथ ही आलिया भट्ट की इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद भी किया। 100 करोड़ के पार की कमाई की।हालांकि यह फ्लॅाप फिल्म की कैटेगरी में नहीं आती है। लेकिन ट्रोल हुई थी।

    बच्चन पांडे

    बच्चन पांडे

    अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी अपने कुछ सीन्स को लेकर सोशल मीडिया के बॉयकॉट गैंग का हिस्सा बन गई। इस फिल्म को बॉयकॉटकरने के लिए हैशटैग भी चलाए गए। एक तरह बुरी तरह ट्रोलिंगऔर दूसरी तरफ दकश्मीर फाइल्स से मुकाबला। ऐसे में कश्मीर फाइल्स की धड़ाधड़ कमाई के आगे बच्चन पांडे गायब हो गई। बच्चन पांडे की कमाई केवल 50 करोड़ के करीब की रही।

    शमशेरा

    शमशेरा

    रणबीर कपूर की शमशेरा में विलेन के किरदार शुद्धा सिंह को लेकर काफी हंगामा हुआ। कहानी, कास्ट और किरदार के साथ रणबीर कपूर के लुक को भी काफी बुरी तरह ट्रोल किया गया। यह फिल्म रणबीर कपूर की फ्लॉप फिल्म साबित हुई।इस फिल्म ने केवल 40 करोड़ की कमाई की

    सम्राट पृथ्वीराज

    सम्राट पृथ्वीराज

    सम्राट पृथ्वीराज की कहानी को लेकर अक्षय कुमार की इस फिल्म को सीधे तौर पर बॉयकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर की गई। टीजर आने के बाद फिल्म के नाम को लेकर भी हंगामा हुआ। सिनेमाघर जलाने की भी धमकी मिली। काफी बड़े विवाद को संभालते हुए अक्षय कुमार की यह रिलीज तो हुई लेकिन मुंह बगल गिर गई। इस फिल्म की कमाई केवल 66 करोड़ की रही है।

    लाल सिंह चड्ढा

    लाल सिंह चड्ढा

    एक लंबे इंतजार के बाद आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघर में रिलीज हुई। लेकिन आमिर खान और करीना कपूर के पुराने बयानों को लेकर फिल्म को बुरी तरह बॉयकॉट करने की मांग की गई। इस वीडियो में आमिर खान खुद को देश में असुरक्षित होने की बात बोल रहे हैं। करीना अपने वीडियो में फिल्म को नहीं देखने की बातें बोल रही हैं। ऐसे में यह फिल्म सिनेमाघर में केवल एक सप्ताह तक टिक पाई है। इस फिल्म की कमाई 61 करोड़ रही है।

    ब्रह्मास्त्र

    ब्रह्मास्त्र

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र को लेकर भी कई विवाद सामने आए। कई पुराने बयान आलिया और रणबीर से जुड़े वायरल हुए। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सामने आकर इस पर सफाई भी दी। लेकिन सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया। ट्रोलिंग के बाद भी इसकी कमाई अच्छी हुई है। रिपोर्ट आधार पर इस फिल्म ने दुनिया में 416 करोड़ की कमाई की।

    रक्षाबंधन

    रक्षाबंधन

    रक्षाबंधन भी अपना बंधन दर्शकों के साथ नहीं बना पाई। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की यह फिल्म दहेज प्रथा पर बेस्ड रही है। फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लों के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण इसे बुरी तरह ट्रोल किया गया। साल 2022 की सबसे बड़ी फ्लॅाप साबित हुई यह फिल्म।

    English summary
    List of most trolled bollywood movie 2022 box office report from Laal singh chaddha to Samrat prithviraj , here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X