twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Father's Day: सुपर डैड्स को समर्पित ये फिल्में

    By आंचल श्रीवास्तव
    |

    भारतीय फिल्मों ने हमेशा रिश्तों का कारोबार किया है। हमारे समाज में हर रिश्ते का अपना एक अलग महत्व है। इस महत्व को हमारी सिनेमा के निर्माता निर्देशकों ने खूब भुनाया। तो इस फादर्स डे हम आपको बताते हैं पिता और बच्चों के सम्बन्धों पर आधारित फिल्मों के बारे में..

    Father's Day : चंदा ने पूछा तारों से..सबसे प्यारा कौन है.. पापा मेरे पापा.

    बूढ़े पिता के संघर्ष की कहानी

    साल 2015 में आई शुजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' ने बहुत कमाई की, विषय था बाप बेटी का सम्बन्ध, फिल्म में अमिताभ एक ऐसे बूढ़े बाप बने हैं जो नौकरी से रिटायर्ड हैं और बिमारियों से परेशान, ऐसे में दीपिका पादुकोण ने एक ऐसी बेटी का किरदार निभाया है जो अपने पिता की बीमारी के साथ उनके बिगड़ते हुए मानसिक हालातों को अपने करियर के साथ साथ सम्भालती है।

    अपने बेटे के साथ अजीब बीमारी से लड़ते पिता की कहानी

    साल 2009 में अमिताभ ; अभिषेक और विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'पा' ने सिनेमा जगत के कई रिकार्ड्स ध्वस्त किये जब प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे का किरदार निभाया अमिताभ बच्चन ने और उसके पिता का किरदार खुद उनके बेटे अभिषेक ने निभाया। एक बेहद मार्मिक कहानी जो 13 साल के एक बीमार बच्चे की है जिसमे साहस और आत्मविश्वास कूट कूट कर भरा है। आरबाल्कि ने इस फिल्म में पिता और पुत्र के एक अनोखे रिश्ते को दर्शाया है जो एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त है।

    मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता और बेटी की कहानी

    2005 में आई अजय देवगन और सुष्मिता सेन अभिनीत फिल्म 'मैं ऐसा ही हूँ' में अजय एक मानसिक रोगी पिता हैं जो अपनी बेटी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए जान लगा कर लड़ता है और कोर्ट में साबित कर देता है की वो अपनी बेटी की ज़िम्मेदारी उठाने वाला एक बेहतर पिता बन सकता है, फिल्म का गाना पापा मेरे पापा बहुत फेमस हुआ था।

    बेटे की मौत के लिए न्याय मांगते पिता की कहानी

    2005 में ही बनी फिल्म विरुद्ध में अमिताभ अपने बेटे जॉन अब्राहम की मौत के लिए सिस्टम से लड़ जाने की कहानी है, अपने बेटे की हत्या को साबित करके उससे न्याय दिलाने के लिए एक पिता ने किस तरह से संघर्ष किया और समाज के अमानवीय तत्वों से लडाई की यह पूरी कहानी इसी के इर्द गिर्द नाचती है।

    सिंगल फादर के तौर पर पिता की कहानी

    2002 में आई फिल्म रिश्ते ने हालाँकि कुछ खास कारोबार नहीं किया लेकिन जब भी बाप और बच्चों के रिश्तों पर बनी फिल्मों की बात अति है तो इसका नाम ज़रूर लिया जाता है, किस तरह कठिनाईयों से जूझकर एक सिंगल फादर के तौर पर अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दी जाती है इस पर बनी इस फिल्म को एक विशेष दर्जे के लोगों ने काफी पसंद किया।

    और लम्बी है यह लिस्ट

    यूँ तो ये सब कहने को फिल्मे हैं लेकिन कहीं न कहीं इन्होने एक पिता के संघर्षों को और अपने बच्चों से उसके एक अनोखे रिश्ते की नब्ज़ को छुआ है | ये फेहरिस्त बहुत लम्बी है जिसमे 1983 में बनीं फिल्म मासूम ; 2002 में बनी पिता; 1983 में बनी अवतार; डिअर डैड ; उड़ान 2010; 1996 में बनी फिल्म ख़ामोशी; 1999 में बनी फिल्म सूर्यवंशम आदि भी हैं।

    English summary
    Bollywood creates super dad, here are some pictures on father realation, have a look.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X