twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है..' देवदास के हिट डायलॉग- गानों की 19 साल बाद भी धूम बरकरार

    |

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी देवदास की रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, किरण खेर समेत कई शानदार कलाकार नजर आए थे। देवदास बेशक 19 साल पुरानी फिल्म जरूर हो गई हो लेकिन आज भी इस फिल्म का महत्व उतना ही है। फिल्म को याद करते हुए शाहरुख खान ने तो ये भी कहा कि इस फिल्म के दौरान उनकी धोती नहीं संभल पाती थी।

    देवदास फिल्म को लेकर कम लोग ही जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई थी। लेकिन भंसाली संग सलमान खान की बात नहीं बनी और फिर किंग खान ने देव बाबू बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

    Devdas

    वहीं जैकी श्रॉफ के रोल के लिए भी पहले गोविंदा और सैफ अली खान को कास्ट किया गया था लेकिन दोनों ने ही चुन्नीलाल का किरदार निभाने से मना कर दिया। लेकिन चुन्नीलाल किरदार इस फिल्म का अहम रोल था जिसकी काफी प्रशंसा हुई थी।

    देवदास के दौरान शाहरुख खान को सबसे मुश्किल लगा था धोती संभालना- खुद बताया किस्सादेवदास के दौरान शाहरुख खान को सबसे मुश्किल लगा था धोती संभालना- खुद बताया किस्सा

    शाहरुख खान ने भी इस रोल को निभाने के लिए खूब मेहनत की। कहा जाता है कि देव किरदार को रियल बनाने के लिए किंग खान सेट पर थोड़ी शराब पी लिया करते थे। वह धोती पहनकर भी खूब देर तक रिहर्सल किया करते थे।

    1955 की देवदास

    1955 की देवदास

    साल 1955 में आई देवदास को बिमल रॉय ने डायरेक्ट किया था। जो कि शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित थी। मशहूर राइटर शरत चंद्रा ने ये नोवल साल 1917 में लिखा था। जिसे पर पहली बार हिंदी सिनेमा में बिमल रॉय ही देवदास को लेकर आए। जिसमें अहम भूमिका में दिलीप कुमार थे, चंद्रमुखी के रोल में विजंयतीमाला, सुचित्रा सेन पारो के किरदार में नजर आई थीं।

    संजय लीला भंसाली ने उठाया जोखिम

    संजय लीला भंसाली ने उठाया जोखिम

    देवदास जैसी फिल्म को एक बार फिर नए अंदाज में लाने का जोखिम संजय लीला भंसाली ने उठाया। साल 2002 में नई स्टारकास्ट के साथ वह देवदास को लेकर आए। जिसने हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया। फिल्म के गानों से लेकर फिल्म का सेट व अन्य चीजें खूब मशहूर हुईं।

    करोड़ों रुपये दांव पर लगा दिए

    करोड़ों रुपये दांव पर लगा दिए

    संजय लीला भंसाली ने देवदास बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। कहा जाता है कि चंद्रमुखी का कोठा बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये संजय लीला भंसाली ने खर्च किए तो 600 से अधिक साड़ियां पारो यानी ऐश्वर्या राय के लिए लाई गई थीं।

    देवदास का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    देवदास का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    संजय लीला भंसाली ने उस जमाने में अपनी फिल्म पर 50 करोड़ रुपये फूंक दिए। एक सेट के लिए ही उन्होंने करोड़ों रुपये दांव पर लग दिए। लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो हर तरह देव बाबू देव बाबू हो रहा था। लोगों की जुबान पर फिल्म के गाने और डायलॉग छाए हुए थे। विकिपीडिया के मुताबिक करीब 100 करोड़ का देवदास ने बिजनेस किया था।

    देवदास के डायलॉग

    देवदास के डायलॉग

    - कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है..
    हम तो पीते हैं कि यहां पर बैठ सकें, तुम्हें देख सके, तु्म्हें बर्दाश्त कर सकें

    - यूं नजर की बात की और दिल चुरा गए ...
    हम तो समझते थे बुत और आप तो धड़कन सुना गए...

    - पारो ने कहा शराब छोड़ दो, आज तुमने कह दिया हवेली छोड़ जो...
    एक दिन आएगा जब वो कहेंगे दुनिया छोड़ दो...

    - अपने हिस्से की जिंदगी को हम जी चुके चुन्नी बाबू...
    अब तो बस धड़कनों का लिहाज करते हैं...
    क्या कहें ये दुनियावालों को जो आखिरी सांस पर भी ऐतराज करते हैं

    देवदास के गाने

    देवदास के गाने

    1. सिलसिला ये चाहत का
    2. मार डाला
    3.बैरी पिया
    4. काहे छेड़
    5. छलक छलक
    6. हमेशा तुमको चाहा
    7. वो चांद जैसी लड़की,
    8. मोरे पिया
    9. डोला रे

    English summary
    Devdas best song dialogue: sanjay leela bhansali Shah Rukh Khan Devdas interesting facts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X