Just In
- 1 hr ago
निक की दीवानी में प्रियंका ने उठाया ये कदम, शरीर पर गुदवा लिया ऐसे निशान!
- 2 hrs ago
Video: विद्या बालन को भीड़ ने घेरा, सरक गया एक्ट्रेस का दुपट्टा और फिर...
- 2 hrs ago
पठान देखकर बेटे AbRam ने शाहरुख खान से कही इतनी बड़ी बात, सुपरस्टार ने किया रिवील
- 3 hrs ago
Urfi Javed Video: गुरुद्वारे में ऐसे कपड़े पहने पहुंची उर्फी जावेद, लोग बोले- जब तक ये पलटी नहीं....
Don't Miss!
- News
पीएम मोदी के कार्यक्रम में राजस्थान के नेताओं को मंच पर जगह नहीं दी गई, सभा के जरिए कैसा संदेश दे गए पीएम
- Finance
कमाल की योजना : गाय पालो और 2 लाख रु पाओ, जानिए कैसे मिलेंगे
- Automobiles
टोयोटा ने चली मारुति की चाल, इस कार का बना दिया डुप्लिकेट माॅडल, लाॅन्च की हो रही तैयारी
- Lifestyle
Relationship Tips: हसबैंड की हाइट है कम और पत्नी हो लंबी, तो ऐसे पुरुष फॉलो करें ये रूल्स
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Education
Indian Navy अग्निवीर SSR MR एडमिट कार्ड 2023 जारी, यहां से डाउनलोड करें
- Technology
iPhone 15 सीरीज मैकबुक और आईपैड प्रो की तरह Wi-Fi 6E सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
'कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है..' देवदास के हिट डायलॉग- गानों की 19 साल बाद भी धूम बरकरार
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी देवदास की रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, किरण खेर समेत कई शानदार कलाकार नजर आए थे। देवदास बेशक 19 साल पुरानी फिल्म जरूर हो गई हो लेकिन आज भी इस फिल्म का महत्व उतना ही है। फिल्म को याद करते हुए शाहरुख खान ने तो ये भी कहा कि इस फिल्म के दौरान उनकी धोती नहीं संभल पाती थी।
देवदास फिल्म को लेकर कम लोग ही जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई थी। लेकिन भंसाली संग सलमान खान की बात नहीं बनी और फिर किंग खान ने देव बाबू बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।
वहीं जैकी श्रॉफ के रोल के लिए भी पहले गोविंदा और सैफ अली खान को कास्ट किया गया था लेकिन दोनों ने ही चुन्नीलाल का किरदार निभाने से मना कर दिया। लेकिन चुन्नीलाल किरदार इस फिल्म का अहम रोल था जिसकी काफी प्रशंसा हुई थी।
देवदास
के
दौरान
शाहरुख
खान
को
सबसे
मुश्किल
लगा
था
धोती
संभालना-
खुद
बताया
किस्सा
शाहरुख खान ने भी इस रोल को निभाने के लिए खूब मेहनत की। कहा जाता है कि देव किरदार को रियल बनाने के लिए किंग खान सेट पर थोड़ी शराब पी लिया करते थे। वह धोती पहनकर भी खूब देर तक रिहर्सल किया करते थे।

1955 की देवदास
साल 1955 में आई देवदास को बिमल रॉय ने डायरेक्ट किया था। जो कि शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित थी। मशहूर राइटर शरत चंद्रा ने ये नोवल साल 1917 में लिखा था। जिसे पर पहली बार हिंदी सिनेमा में बिमल रॉय ही देवदास को लेकर आए। जिसमें अहम भूमिका में दिलीप कुमार थे, चंद्रमुखी के रोल में विजंयतीमाला, सुचित्रा सेन पारो के किरदार में नजर आई थीं।

संजय लीला भंसाली ने उठाया जोखिम
देवदास जैसी फिल्म को एक बार फिर नए अंदाज में लाने का जोखिम संजय लीला भंसाली ने उठाया। साल 2002 में नई स्टारकास्ट के साथ वह देवदास को लेकर आए। जिसने हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया। फिल्म के गानों से लेकर फिल्म का सेट व अन्य चीजें खूब मशहूर हुईं।

करोड़ों रुपये दांव पर लगा दिए
संजय लीला भंसाली ने देवदास बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। कहा जाता है कि चंद्रमुखी का कोठा बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये संजय लीला भंसाली ने खर्च किए तो 600 से अधिक साड़ियां पारो यानी ऐश्वर्या राय के लिए लाई गई थीं।

देवदास का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
संजय लीला भंसाली ने उस जमाने में अपनी फिल्म पर 50 करोड़ रुपये फूंक दिए। एक सेट के लिए ही उन्होंने करोड़ों रुपये दांव पर लग दिए। लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो हर तरह देव बाबू देव बाबू हो रहा था। लोगों की जुबान पर फिल्म के गाने और डायलॉग छाए हुए थे। विकिपीडिया के मुताबिक करीब 100 करोड़ का देवदास ने बिजनेस किया था।

देवदास के डायलॉग
-
कौन
कमबख्त
बर्दाश्त
करने
को
पीता
है..
हम
तो
पीते
हैं
कि
यहां
पर
बैठ
सकें,
तुम्हें
देख
सके,
तु्म्हें
बर्दाश्त
कर
सकें
-
यूं
नजर
की
बात
की
और
दिल
चुरा
गए
...
हम
तो
समझते
थे
बुत
और
आप
तो
धड़कन
सुना
गए...
-
पारो
ने
कहा
शराब
छोड़
दो,
आज
तुमने
कह
दिया
हवेली
छोड़
जो...
एक
दिन
आएगा
जब
वो
कहेंगे
दुनिया
छोड़
दो...
-
अपने
हिस्से
की
जिंदगी
को
हम
जी
चुके
चुन्नी
बाबू...
अब
तो
बस
धड़कनों
का
लिहाज
करते
हैं...
क्या
कहें
ये
दुनियावालों
को
जो
आखिरी
सांस
पर
भी
ऐतराज
करते
हैं

देवदास के गाने
1.
सिलसिला
ये
चाहत
का
2.
मार
डाला
3.बैरी
पिया
4.
काहे
छेड़
5.
छलक
छलक
6.
हमेशा
तुमको
चाहा
7.
वो
चांद
जैसी
लड़की,
8.
मोरे
पिया
9.
डोला
रे