twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार की DUTY पूरी..अब अजय देवगन संभालेंगे मोर्चा..धमाकेदार शुरुआत !

    By Shivani Verma
    |

    लीजिए साल का एक और महीना खत्म होने को है..और सितंबर का महीना शुरू होने वाला है। बॉक्स ऑफिस के लिहाज से अगस्त का महीना फिर भी पिछले कुछ महीनों के हिसाब से ठीक ठाक रहा। भले ही इस महीने भी ज्यादा सुपरहिट फिल्में रिलीज़ नहीं हुई हैं लेकिन अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा पूरे महीने छाई रही।

    इस फिल्म ने 125 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया और लगातार इसकी कमाई अब भी जारी है। 100 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी ये फिल्म अब 200 करोड़ की रेस में शामिल हो चुकी है।

    bollywood-movies-relesing-september-2017

    अगस्त की शुरुआत पर अगर नज़र डाली जाए तो शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जब हैरी मेट सेजल सबसे पहले रिलीज़ हुई थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। वहीं इसके बाद टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को रिलीज़ हुई जिसका शानदार कलेक्शन जारी है।

    शाहरुख, सलमान वाली गलती कर रहे हैं अजय देवगन.. 100 करोड़ में HIT.. वर्ना..

    फिर रिलीज़ हुई बरेली की बर्फी, जिसकी तारीफ तो काफी हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही। फिर भी इस फिल्म ने धीरे धीरे रफ्तार बनानी शुरू की और 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

    इसके बाद हुई नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज़ और सिद्धार्थ जैकलीन की ् जेंटलमैन..ये फिल्में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस महीने जिसने बॉलीवुड की लुटिया डूबने से बचाई है तो वो है अक्षय की टॉयलेट एक एक प्रेम कथा।

    SHOCKING..मार मार कर किया बुरा हाल..अंधी होने वाली थी एक्ट्रेस..पढ़ें दर्दनाक कहानी !

    अब देखना ये है कि सितंबर का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए कैसा साबित होने वाला है। हालांकि शुरुआत तो अजय देवगन जैसे सुपरस्टार ही कर रहे हैं। चलिए नज़र डालते हैं सितंबर के महीने में रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर..

    English summary
    Bollywood Movies Relesing In September 2017.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X