twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय की एक दिन की सैलेरी मेरी पूरी फीस है - सामंथा, देखिए 5000 से 160 करोड़ कैसे पहुंची अक्षय की कमाई

    |

    अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु ने गुरूवार को कॉफी विद करण पर काफी बातें की। कुछ काम की और कुछ गपशप की। लेकिन इस दौरान, अक्षय कुमार ने अपने पुराने दिन और पुरानी सैलेरी भी याद की। अक्षय कुमार ने अपनी पहली सैलेरी के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें पहले 5 हज़ार रूपये महीने के मिलते थे।

    इसके बाद अक्षय को एक एड करने का ऑफर मिला और उन्होंने झट से हां बोल दी जहां 2 घंटे के लिए अक्षय कुमार को 21 हज़ार रूपये मिले। अक्षय कुमार, इससे पहले मार्शल आर्ट्स सिखाते थे। इसके बाद इस पैसे से अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना शुरू कर दिया।

    akshay-kumar-per-day-salary-is-samantha-ruth-prabhu-total-fees-started-from-5000-rupees-now-160-cr

    अक्षय ने ये भी बताया कि फिल्म जानी दुश्मन की शूटिंग के दौरान वो प्रति दिन की सैलेरी पर काम करते थे। ये बताते हैं, सामंथा ने चुटकी लेते हुए कहा, अक्षय की एक दिन की सैलेरी मेरी पूरी फिल्म की फीस होती है।

    सबसे महंगे एक्टर बने अक्षय कुमार

    सबसे महंगे एक्टर बने अक्षय कुमार

    रिपोर्ट्स की मानें तो अली अब्बास ज़फर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए अक्षय कुमार 160 करोड़ की फीस ले रहे हैं। ये देखना दिलचस्प है कि 30 साल पहले, अक्षय कुमार ने 5 हज़ार रूपये से शुरूआत की थी। गौरतलब है कि पिछले छह सालों में अक्षय कुमार की फीस लगभग तीन गुना बढ़ चुकी है। अभी साल 2016 की ही बात है जब अक्षय कुमार ने भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार से उनकी फिल्म साईन करने के लिए 56 करोड़ रूपये मांगे थे और उस समय यही फीस ज़्यादा लग रही थी। इसके बाद अक्षय कुमार का रेट 80 करोड़ तक पहुंचा, फिर 2020 में 100 करोड़ और 2021 में 135 करोड़।

    पहली फिल्म के लिए मिला था पांच हज़ार का साईनिंग अमाउंट

    पहली फिल्म के लिए मिला था पांच हज़ार का साईनिंग अमाउंट

    अक्षय कुमार को उनकी पहली तीन फिल्मों के लिए प्रमोद चक्रवर्ती ने साईन किया था। उनकी पहली फिल्म के लिए अक्षय कुमार को 5 हज़ार, दूसरी फिल्म के लिए 50 हज़ार और तीसरी फिल्म के लिए 1.5 लाख मिलना तय हुआ था। अक्षय कुमार ने 1991 में सौगंध के साथ अपना फिल्म डेब्यू किया जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। इसके बाद खिलाड़ी रिलीज़ हुई लेकिन उसने भी ज़्यादा कमाल नहीं किया। अक्षय कुमार को सफलता मिली थी 1994 में एलान और ये दिल्लगी जैसी फिल्मों के साथ।

    मेहनत करते गए, फीस बढ़ती गई

    मेहनत करते गए, फीस बढ़ती गई

    हालांकि, अक्षय कुमार को कभी भी बॉक्स ऑफिस स्टार नहीं समझा गया था। अक्षय कुमार के हिस्से, उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी साल 2007 में वेलकम के साथ। इस फिल्म की सफलता के साथ अक्षय कुमार ने अपनी फीस 25 करोड़ से बढ़ाकर 40 करोड़ तक की थी। इसके बाद अक्षय कुमार का कॉमेडी फिल्मों का सफर लगातार जारी रहा।

    लगभग खत्म हो चुका था करियर

    लगभग खत्म हो चुका था करियर

    वेलकम की सफलता के पहले अक्षय कुमार के करियर में ऐसा भी समय आया था जब लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। अक्षय कुमार के बारे में यहां तक लिखा गया था कि उनका करियर खत्म हो चुका है। अक्षय ने कनाडा का नागरिकता भी ले ली थी और वो वहीं जाकर अपना बिज़नेस शुरू करने का प्लान बना चुके थे। लेकिन फिर उनकी किस्मत चमक गई प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी के साथ।

    25 प्रतिशत बढ़ाते हैं फीस

    25 प्रतिशत बढ़ाते हैं फीस

    अक्षय कुमार हर साल अपनी फीस में 20 - 25 प्रतिशत का इज़ाफा करते हैं। साल 2019 में अक्षय कुमार ने हर दिन 1.5 - 2 करोड़ की कमाई की। वहीं उनकी फीस में भी 2016 में 50 करोड़ से अब तक लगभग तीन गुना की वृद्धि हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर भी अक्षय कुमार सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है और इसलिए हर फिल्म के लिए उन्हें मुंह मांगी कीमत मिल जाती है।

    फोर्ब्स में हुए थे शामिल

    फोर्ब्स में हुए थे शामिल

    साल 2020 में मशहूर पत्रिका फोर्ब्स की ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय एक्टर थे अक्षय कुमार। इस लिस्ट में पूरे विश्व में अक्षय कुमार छठवें नंबर पर थे। अभी तक अक्षय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 2141 करोड़ है। वहीं उनका प्रोडक्शन हाउस भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्में दे रही है।

    हर साल फीस बढ़ाते हैं अक्षय

    हर साल फीस बढ़ाते हैं अक्षय

    हर साल अक्षय कुमार तीन से चार हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर देते हैं। वहीं वो साल में कम से कम 22 - 25 एड भी करते हैं। हर एड के लिए अक्षय कुमार 15 करोड़ तक की फीस चार्ज करते हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार सरकार के लिए कई विज्ञापनों में काम करते हैं और कई अभियान के ब्रांड एंबैज़डर भी हैं। गौरतलब है कि 2020 में लॉकडाउन के दौरान भी धुंआधार कमाई करने वाले इकलौते एक्टर थे अक्षय कुमार। अक्षय कुमार ने साल 2020 में लगभग 48.5 मिलियन की कमाई की थी जिसमें केवल एक फिल्म शामिल थी।

    English summary
    Akshay Kumar talks about his salary on Koffee with Karan. See how he reached from earning 5000 rupees to 160 crores.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X