twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉक्स ऑफिस: 70 करोड़ की ओपनिंग के साथ रजनीकांत का तहलका, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को अन्नाथे ने छोड़ा पीछे

    |

    देशभर में थियेटर्स खुल चुके हैं और फिल्में एक बार फिर थियेटर्स की ओर रूख कर रही हैं। दिवाली के मौके पर तीन फिल्में रिलीज हुई हैं- अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, रजनीकांत की अन्नाथे और हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म इटर्नल्स। तीनों ही फिल्मों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन कलेक्शन की बात करें तो रजनीकांत की अन्नाथे से दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    एडवांस बुकिंग के दौरान इटर्नल्स ने काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। लेकिन सूर्यवंशी की वजह से फिल्म को उत्तर भारत में स्क्रीन ही ना के बराबर मिली है। वहीं दक्षिण भारत में रजनीकांत की फिल्म का बोलबाला है। लिहाजा, रिपोर्ट्स की मानें तो इटर्नल्स ने पहले दिन भारत में 7.35 करोड़ की कमाई की है।

    annaatthe-box-office

    सूर्यवंशी DAY 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अक्षय कुमार- कैटरीना कैफ की फिल्म ने की धमाकेदार शुरुआतसूर्यवंशी DAY 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अक्षय कुमार- कैटरीना कैफ की फिल्म ने की धमाकेदार शुरुआत

    अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने जहां देशभर में 25-28 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया है। वहीं, रजनीकांत की अन्नाथे ने पहले दिन सिर्फ तमिलनाडु में ही 34.92 का कलेक्शन कर दिखाया। बता दें, अन्नाथे ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 70.19 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    स्क्रीन काउंट

    स्क्रीन काउंट

    रजनीकांत की अन्नाथे भारत में लगभग2200 स्क्रीन पर रिलीज की गई है वहीं विदेशों में 1100 स्क्रीन पर इसे रिलीज किया गया है। जबकि सूर्यवंशी भारत में3519 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। और ओवरसीज में लगभग 1200 स्क्रीन पर।

    अन्नाथे

    अन्नाथे

    इस फिल्म का डायरेक्शन सिरुथई शिवा ने किया है। रजनीकांत के साथ इस फिल्म में मीना, खुशबू, जगपति बाबू, प्रकाश राज आदि अहम किरदारों में हैं। फिल्म का संगीत दिया है डी इमान ने.. और खास बात है कि इस फिल्म में सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम द्वारा गाया एक आखिरी गाना भी शामिल किया गया है, जो उन्होंने कोरोना होने से पहले गाया था।

    100 करोड़ी फिल्में

    100 करोड़ी फिल्में

    शुरुआत कलेक्शन देखकर साफ हो चुका है कि सूर्यवंशी और अन्नाथें दोनो ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हैं।

    2021 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म

    2021 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म

    सूर्यवंशी साल 2021 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म भी बन चुकी है। इस साल की शुरुआत में कुछ फिल्में थियेटर्स में आई थीं, लेकिन बिजनेस ठंडा रहा। अगस्त में अक्षय कुमार की बेल बॉटम भी मुश्किल से 40 करोड़ तक के आसपास पहुंच पाई थी।

    English summary
    Rajnikanth's Annaatthe creates havoc on box office with 70 crores opening collection, leaves Akshay Kumar's Sooryavanshi behind.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X