twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    DAY 1: ओपनिंग के साथ पलट गया पलटन बॉक्स ऑफिस , इतनी कम हुई पहले दिन की कमाई

    |

    जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर फिल्म पलटन बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है और लड़खड़ा भी चुकी है। माना जा रहा था कि फिल्म शुक्रवार को महज़ 3 से 3.5 करोड़ का बिज़नेस करेगी। फिल्म में स्टार्स की भरमार है - हर्षवर्धन राणे, अर्जुन रामपाल, जैकी श्रॉफ और सोनू सूद। लेकिन फिल्म को संभालने वाला कोई नहीं।

    ट्रेड गलियारों की मानें तो पहले दिन फिल्म ने केवल 1 - 1.5 करोड़ की कमाई की है, वो भी बमुश्किल। वहीं फिल्म का बजट है तकरीबन 25 करोड़। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए चाहिए 35 करोड़ और एवरेज रह जाने के लिए कम से कम 25 करोड़। ज़ाहिर सी बात है, दोनों ही बातें पलटन के लिए नामुमकिन है।

    paltan-box-office-collection-day-1-friday-opening

    इसका सीधा मतलब ये है कि जेपी दत्ता की ये लगातार चौथी फ्लॉप फिल्म होगी। इससे पहले उनकी तीन फिल्में - उमराव जान (रीमेक), एलओसी कारगिल और रिफ्यूजी, बॉक्स ऑफिस फ्लॉप थी। जेपी दत्ता की आखिरी फिल्म थी उमराव जान जो कि 2006 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने पलटन के साथ, 12 साल बाद वापसी की थी।
    [1997 बॉक्स ऑफिस - सनी देओल ने किया था शाहरूख - सलमान को बॉर्डर से बाहर]

    जेपी दत्ता की आखिरी हिट फिल्म थी बॉर्डर। फिल्म 1997 में रिलीज़ हुई थी और उस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म थी। बॉर्डर ने 35 करोड़ की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी। पलटन देखते वक्त लोगों को लगा कि जेपी दत्ता बॉर्डर से निकल ही नहीं पाए। यही फिल्म की सबसे बड़ी कमी थी।

    इसी के साथ पलटन दो फिल्मों के साथ क्लैश हुई - लैला मजनू, जो कि इम्तियाज़ अली के नाम पर प्रमोट की गई और मनोज बाजपेयी की गली गलियां। इस ट्रिपल क्लैश का भी असर फिल्म पर पड़ा। फिर भी माना जा रहा था कि इस क्लैश की विजेता, पलटन ही होगी। जानिए अब तक के सबसे बड़े ट्रिपल क्लैश का स्कोर कार्ड -

    English summary
    JP Dutta's Paltan falls flat on Day 1 at the Box Office. The film was expected to open low woth 3 - 3.5 crores but the film has managed even lower number on it's opening Friday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X