twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लगान Vs गदर महाक्लैश: जानिए 2001 में बॉक्स ऑफिस की टॉप 20 फिल्मों की कमाई

    |

    आमिर खान स्टारर लगान और सनी देओल - अमीषा पटेल स्टारर गदर, आज से 20 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर चुके हैं। 2001 में बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं लेकिन कुछ फिल्मों ने बाकी सारी फिल्मों की कसर कमाई के लिहाज़ से पूरी कर दी थी। इनमें शामिल थी सनी देओल की गदर।

    ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो अगर फिल्म आज के ज़माने में रिलीज़ की गई होती तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देती। यहां तक कि बजरंगी भाईजान से लेकर चेन्नई एक्सप्रेस तक और पीके से लेकर सुलतान तक सब धराशाई हो जाते।

    gadar-vs-lagaan-clash-box-office-collection-report-of-top-20-films-of-2001

    वहीं आमिर खान और सनी देओल की फिल्में तो जैसे एक साथ रिलीज़ होने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं। बॉलीवुड में कितनी बार ऐसा हुआ कि दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं भी और सुपरहिट भी हुईं, धुंआधार कलेक्शन के साथ।

    जानिए 2001 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड -

    गदर ने तोड़े थे रिकॉर्ड

    गदर ने तोड़े थे रिकॉर्ड

    उस साल गदर ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। वहीं फिल्म ने उस ज़माने में 75 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया।

    नंबर 2 - कभी खुशी कभी ग़म

    नंबर 2 - कभी खुशी कभी ग़म

    दूसरे नंबर पर थी करण जौहर की कभी खुशी कभी ग़म जिसे भारत ही नहीं, विदेश में भी अपार सफलता मिली थी।

    नंबर 3 - लगान

    नंबर 3 - लगान

    उस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली तीसरी फिल्म थी लगान जो कि गदर के साथ रिलीज़ हुई थी। फिल्म ऑस्कर की दावेदार भी थी लेकिन भारत में केवल हिट हो पाई थी।

    नंबर 4 - इंडियन

    नंबर 4 - इंडियन

    सनी देओल का इफेक्ट इतना गहरा था कि उस साल की चौथी सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म इंडियन थी।

    नंबर 5 - जोड़ी नं. 1

    नंबर 5 - जोड़ी नं. 1

    इसके बाद अगले पायदान पर थी गोविंदा और संजय दत्त की फिल्म जोड़ी नंबर 1। वहीं सलमान खान की एंट्री अब तक इस लिस्ट में नहीं हो पाई थी। यानि कि टॉप 5 से वो बाहर थे।

    नंबर 6 - चोरी चोरी चुपके चुपके

    नंबर 6 - चोरी चोरी चुपके चुपके

    चोरी चोरी चुपके चुपके का बजट इतना ज़्यादा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज़ से एवरेज थी।

    नंबर 7 - अजनबी

    नंबर 7 - अजनबी

    सातवें नंबर पर थी अक्षय कुमार के निगेटिव रोल वाली फिल्म अजनबी। अब्बास मस्तान की ये सस्पेंस थ्रिलर लोगों को काफी पसंद आई थी।

    नंबर 8 - दिल चाहता है

    नंबर 8 - दिल चाहता है

    फरहान अख्तर की डेब्यू फिल्म दिल चाहता है, 8वें नंबर पर थी। फिल्म भले ही युवाओं को बेहद पसंद आई थी लेकिन कमाई के लिहाज़ से ये एवरेज थी।

    नंबर 9 - मुझे कुछ कहना है

    नंबर 9 - मुझे कुछ कहना है

    ये वो दौर था जब तुषार कपूर भी टॉप टेन लिस्ट में आ जाते थे। उनकी फिल्म मुझे कुछ कहना है हिट भी थी और टॉप 10 में भी।

    नंबर 10 - एक रिश्ता

    नंबर 10 - एक रिश्ता

    10वें नंबर पर थी अक्षय कुमार की एक रिश्ता जिसका बजट इतना ज़्यादा था कि कमाई के बावजूद फिल्म फ्लॉप थी।

    नंबर 11 - लज्जा

    नंबर 11 - लज्जा

    अब शुरू होता है फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला। 11वें नंबर पर थी राजकुमार संतोषी की मल्टीस्टारर फिल्म लज्जा। फिल्म अच्छी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टिकी नहीं।

    नंबर 12 - यादें

    नंबर 12 - यादें

    वहीं सुभाष घई की यादें में सब कुछ इतना ओवर था कि लोग पचा ही नहीं पाए। फिल्म फ्लॉप हो गई।

    नंबर 13 - अलबेला

    नंबर 13 - अलबेला

    ये गोविंदा का जाने वाला दौर था। उनकी फिल्म अलबेला, 13वें नंबर पर थी और एवरेज से कम कमाई कर पाई थी।

    नंबर 14 - फ़र्ज़

    नंबर 14 - फ़र्ज़

    वहीं सनी देओल की फर्ज़ ने भी दर्शकों को ज़्यादा उम्मीदें नहीं बंधाई दी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी।

    नंबर 15 - नायक

    नंबर 15 - नायक

    अनिल कपूर की नायक ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ की कमाई की और एवरेज से नीचे की फिल्म थी। हालांकि आज भी लोगों को ये फिल्म काफी पसंद है।

    नंबर 16 - असोका

    नंबर 16 - असोका

    शाहरूख खान की असोका इतनी बुरी तरह पिटी थी कि कमाई पूरी करने के लिए फिल्म को स्टार प्लस पर तीन भाग में दिखाने के लिए बेच दिया गया था।

    नंबर 17 - क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता

    नंबर 17 - क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता

    गोविंदा स्टारर क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। सुष्मिता सेन और रंभा के साथ उनकी ये फिल्म मज़ेदार तो थी लेकिन केवल 8 करोड़ कमा पाई।

    नंबर 18 - अक्स

    नंबर 18 - अक्स

    अंमिताभ बच्चन स्टारर अक्स भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। फिल्म को राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था।

    नंबर 19 - ये रास्ते हैं प्यार के

    नंबर 19 - ये रास्ते हैं प्यार के

    इस लिस्ट में अजय देवगन की एंट्री भी देर में हुई थी और फ्लॉप के साथ। माधुरी दीक्षित - प्रीति ज़िंटा स्टारर उनकी इस फिल्म ने सवा छह करोड़ की कमाई की थी।

    नंबर 20 - प्यार तूने क्या किया

    नंबर 20 - प्यार तूने क्या किया

    उर्मिला मांतोडकर और फरदीन खान स्टारर प्यार तूने क्या किया भी 6 करोड़ कमा ले गई थी।

    English summary
    Aamir Khan's Lagaan clashed with Sunny Deol's Gadar at the Box Office in 2001. Read full box office report of 2001 with the collection of top 20 films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X