twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: चाइनीज नूडल्स में पंजाबी तड़का, पैसा वसूल फिल्म

    |

    Rating:
    3.5/5
    Star Cast: जिम्मी शेरगिल, अली फजल, सोनाक्षी सिन्‍हा, डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा
    Director: मुदस्सर अजीज

    Recommended Video

    Happy Phirr Bhag Jayegi PUBLIC REVIEW: Sonakshi Sinha | Jimmy Shergill | Diana Penty | FilmiBeat

    बात जब सीक्वल की आती तो आपके निराश होने के ज्यादा चांसेस होते हैं क्योंकि सीक्वल अक्सर ऑरिजनल फिल्म को मैच नहीं कर पाते। लेकिन इस बार, मुदस्सर अज़ीज़ की हैप्पी फिर भाग जाएगी एक फ्रेश बदलाव लेकर आई है। 2016 में आई डायना पेंटी, अली फजल, जिमी शेरगिल और अभय देओल स्टारर ये फिल्म धमाकेदार हिट साबित हुई थी। वहीं दो साल बाद मुदस्सर हैप्पी का डबल डोज लेकर आए हैं। क्या ये सीक्वल फिल्म ऑडिएंस को इंप्रेस करने में कामयाब होगी?

    happy-phirr-bhag-jayegi-review-and-rating-sonakshi-sinha-diana-penty

    जब हरप्रीत कौर यानी हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) एक उद्यान विशेषज्ञ बनना चाहती हैं। हैप्पी चीन तब पहुंचती हैं जब असली हैप्पी (डायना पेंटी) के बजाए सूट-बूट में गुंडे उन्हें किडनैप करके ले आते हैं। कंफ्यूजन तब और बढ़ जाता है, जब दमन सिंह बग्गा (जिमि शेरगिल) और उनके पार्टनर उस्मान फरीदी (पियूष मिश्रा) को भी अपहरण कर चीन ले आते हैं। वहीं इतना ही नहीं हैप्पी (डायना पेंटी) और गुड्डू (अली फजल) भी एक म्यूजिक ईवेंट के लिए रेड ड्रैगन के लैंड यानी चीन पहुंच जाते हैं।

    happy-phirr-bhag-jayegi-review-and-rating-sonakshi-sinha-diana-penty

    मुदस्सर अज़ीज़ लेकर पड़ोसी देशों पर मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको दिल खोलकर हंसने वाले सीन देंगे। गलत हैप्पी की पहचान को लेकर कॉमेडी सीन्स कई बार आपको देहराए हुए लग सकते हैं लेकिन मुदस्सर सिचुएशनल ह्यूमर के साथ फिल्म पर मजबूत पकड़ रखने में कामयाब होते हैं। फिल्म कई जगह सीन भटके हुए लगते हैं लेकिन मुदस्सर के वन लाइनर और ट्रेडमार्क जोक्स आपके चेहरे पर स्माइल ला देंगे।

    happy-phirr-bhag-jayegi-review-and-rating-sonakshi-sinha-diana-penty

    परफॉर्मेंस की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा पंजाबी कुड़ी के अवतार में काफी फ्रेस दिखी हैं। स्क्रीन पर मिले कुछ ही सीन्स के बावजूद डायना पेंटी पिछली फिल्म की बेहतरीन यादों को वापस लाने में कामयाब हो गई हैं। अली फजल ने भी अच्छा काम किया है। सिंगर जस्सी गिल ने भी शानदार डेब्यू किया है।

    प्यार में अनलकी लड़के के किरदार में जिमि शेरगिल यानी दमन सिंह बग्गा फिल्म की हाइलाइट हैं। वहीं बेहतरीन उर्दू बोलने वाले उनके पाकिस्नी पार्टनर इन क्राइम पियूष मिश्रा ने जमकर हंसाया है। इन दिनों की शानदार कैमिस्ट्री देखकर लगता है कि डायरेक्ट को दमन-उस्मान के मजेदार कैरेक्टर पर एक फिल्म जरूर बनानी चाहिए.. आपका क्या ख्याल है?

    happy-phirr-bhag-jayegi-review-and-rating-sonakshi-sinha-diana-penty

    सुनील पटेल के लेंस फिल्म में रंग भर देते हैं। निनाद खानोलकर की एडिटिंग ठीक-ठाक है। वहीं हैप्पी फिर भाग जाएगी म्यूजिक में काफी कमजोर पड़ जाती है। फिल्म के गाने आपके साथ लंबे समय तक नहीं रह पाते।

    पड़ोसी देशों पर चुटकुले और जबरदस्त कॉमेडी लेकर आए हैं मुदस्सर अज़ीज़। फिल्म की दोनों हैप्पी और सिचुएशनल कॉमेडी आपको देंगी पूरा एंटरटेमेंट। मुदस्सर अजीज फिल्म में हाक्का नूडल्स में शानदार तरीके से पंजाबी तड़का लगाते हैं। ये तड़का आपको पैसा वसूल एंटरटेमेंट देते हैं जो आप मिस नहीं कर सकते। पहले फ्रेम से लेकर आखिरी तक हैप्पी फिर भाग जाएगी आपको जमकर हंसती है। पूरी फिल्म की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी स्टारर ये फिल्म हैप्पीनेस फैलाने में कामयाब हो गई है जनाब.. तो इसी बात पर हम इस फिल्म को देते हैं 3.5 स्टार।

    English summary
    Happy Phirr Bhag Jayegi movie review: Mudassar Aziz indulges in some good-natured mocking of the neighbouring countries to give you some hearty laughs. Comedy of errors against the backdrop of mistaken identities can get repetitive. But, he succeeds in having a strong grip over the film with his situational humour
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X