Just In
- 5 hrs ago
लोगों ने मेरे बिग स्क्रीन डेब्यू को बोल्ड बताया, मैं फिल्म में प्रेग्नेंट हूं!': शालिनी पांडे
- 9 hrs ago
लाल सिंह चड्ढा से पहले टी20 फिनाले की मेजबानी की तैयारी में जुटे आमिर खान
- 10 hrs ago
कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने एक दूसरे के बारे में किया खुलासा, जानिए क्या ?
- 10 hrs ago
नहीं बदलेगा अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम? करणी सेना ने किया था विरोध!
Don't Miss!
- Education
Haryana Teacher Jobs: हरियाणा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 2356 पदों में से 896 पद जेबीटी के लिए निर्धारित
- News
बिहार: नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान
- Lifestyle
उत्तराखंड चारधाम यात्रा: 60 से ज्यादा यात्रियों की मौत, हाई बीपी और दिल के मरीज यात्रा करते हुए रखें ध्यान
- Automobiles
BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत
- Finance
शानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआत
- Technology
उन iPhone मॉडल की लिस्ट जो सपोर्ट कर सकते हैं iOS 16 अपडेट
- Travel
मानसून के दौरान भारत में घूमने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
कोविड की वजह से ओटीटी का रास्ता लेगी रणबीर कपूर की बिग बजट 'शमशेरा'? निर्देशक ने दिया जवाब
देश में बढ़ते कोविड के मामलों की वजह से एक बार फिर फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव देखे जा रहे हैं। जहां जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों को टाल दिया गया है, वहीं कई बड़ी फिल्मों ने ओटीटी का रास्ता अपना लिया है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' को भी आगे खिसका दिया है और अब फिल्म 18 मार्च यानि की होली के मौके पर रिलीज हो रही है।
बता दें, इसी दिन के लिए रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' को भी लॉक किया गया है। लेकिन क्या ये दोनों फिल्में क्लैश होंगी? अफवाहें हैं कि यशराज बैनर की बिग बजट एक्शन ड्रामा फिल्म शमशेरा ओटीटी की ओर रुख करने वाली है।
हाल ही में जब फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा से इस बारे में पूछा गया, तो निर्देशक ने कहा कि फिल्म की रिलीज को लेकर जो भी फैसला होगा, वो पूरी तरह से आदित्य चोपड़ा का होगा।
होली
पर
रिलीज
फिल्मों
की
बॉक्स
ऑफिस
रिपोर्ट-
सुपरहिट
फिल्म
के
साथ
अक्षय
कुमार
टॉप
इंडिया टुडे से बात करते हुए करण ने कहा, "मैं भी शमशेरा की रिलीज का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही रिलीज होगी, और हम सभी इसे एन्जॉय कर सकेंगे। सच कहूं तो अभी शमशेरा के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि, वर्तमान में, हम ऐसी स्थिति में हैं जब समय इतना अप्रत्याशित है। हमने अभी तक फिल्म के पीआर जोन में कदम नहीं रखा है। लेकिन जब समय सही होगा तो हम इसके बारे में निश्चित रूप से बात करेंगे।"

मैंने सब आदित्य चोपड़ा पर छोड़ दिया है
शमशेरा की रिलीज़ के बारे में बोलते हुए, करण ने कहा, "यह पूरी तरह से मेरे निर्माता (आदित्य चोपड़ा) पर है, वह मेरे करियर में अब तक के सबसे सक्रिय निर्माता हैं। वह सबसे बेहतर जानते हैं और मैंने इसे पूरी तरह से उन पर छोड़ दिया है। जहां तक शमशेरा का सवाल है, मैं अपने क्रिएटिव स्पेस को एन्जॉय करता हूं।"

मैंने ईमानदारी से फिल्म बनाई है
निर्देशक ने आगे कहा, "मैंने फिल्म को अपनी पूरी ईमानदारी और सभी प्रयासों के साथ बनाया है और फिल्म को अच्छी तरह से आकार दिया है। अब सब कुछ आदित्य चोपड़ा पर निर्भर है। वह इसे कैसे रखना चाहते हैं, उनकी क्या योजना है, सब कुछ उनके हाथ में है। मैंने एक निर्देशक के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अब मेरे पास देश के सबसे अच्छे निर्माता हैं जो इसे आगे बढ़ा रहे हैं। मैं और क्या मांग सकता था? "

अमेज़न प्राइम वीडियो भी जुड़ा
बता दें, शमशेरा की पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीदी है। यानि की सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं सैटेलाइट राइट्स स्टार नेटवर्क को बेची गई है।

बड़े बजट की फिल्म
फिल्म के थियेट्रिकल और म्यूजिक राइट्स यशराज फिल्म्स के पास ही हैं। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही शमशेरा काफी बड़े स्तर पर बनाई जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर डाकू के किरदार में होंगे और संजय दत्त से टक्कर लेते दिखेंगे।

एक्शन- एडवेंचर
शमशेरा फिल्म की टैगलाइन है- करम से डकैत, धरम से आज़ाद.. फिल्म में कई लंबे एक्शन सीक्वेंस डाले गए हैं। रणबीर कपूर ने फिल्म पर बात करते हुए कहा कि, बचपन से ही मेरे दिमाग में बॉलीवुड हीरो की एक छवि थी, शमशेरा मुझे हर वो चीज करने का मौका देगी, तो मैं बतौर हीरो करना चाहता था।

18वीं सदी की कहानी
एक्शन फिल्म रणबीर कपूर ने कहा- शमशेरा 18वीं सदी की कहानी है। यह मेरी बेहतरीन प्रोजेक्ट में से एक होगी। यह किरदार बहुत चैलेंजिंग है। मैंने अब तक जो गुड बॉय वाली फिल्में की है, अब मैं उसे बदल रहा हूं। यह एक दबंग हीरो वाले किरदार की फिल्म है। एक एक्शन फिल्म है।
फिल्म 'बचना ऐ हसीनो' के लगभग 9 सालों के बाद यशराज फिल्म्स और रणबीर कपूर एक बार फिर साथ आए हैं।