twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    म्यूजिक कंपनियां ना हमें पैसे देती है,ना क्रेडिट, एक ही गाना कई बार इस्तेमाल कर लेती है- गीतकार समीर

    By Staff
    |

    मसकली 2.0 के साथ एक बार फिर गानों के रीमिक्स किये जाने पर विरोध खुलकर सामने आ रहा है।खासकर टी-सीरिज पर लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा है। एआर रहमान, प्रसून जोशी, मोहित चौहान के बाद अब गीतकार समीर अंजान ने भी रीमिक्स गानों के ट्रेंड पर नाराजगी दिखाया है। उन्होंने कहा कि म्यूजिक कंपनियां ना हमें पैसे देती हैं, ना क्रेडिट। और हमारा लिखा गाना अलग अलग फिल्मों में इस्तेमाल कर लेती हैं। यह गलत है।

    पीटीआई से बात करते हुए समीर ने कहा, 'जो हो रहा है, बिलकुल सही नहीं है। हम इसके खिलाफ हैं और इसे कोर्ट में ले जाने का प्लान बना रहे हैं। क्योंकि, हम उन्हें (म्यूजिक लेबल) किसी एक फिल्म के लिए राइट्स देते हैं, लेकिन वह उसे फिर से बनाते हैं, गाने का उपयोग दूसरी फिल्म या प्रोजक्ट के लिए करते हैं। मैंने जावेद अख्तर (आईपीआरएस चेयरमैन) से बात की और हम सभी कोर्ट जाने का प्लान कर रहे हैं। यह एक तरीका है, जिससे उन्हें रोका जा सकता है।'

    Sameer

    बता दें, समीर के 'दिलबर दिलबर' गाने को टी सीरीज़ ने जॉन अब्राहम की 2019 में आई फिल्म 'बटला हाउस' में इस्तेमाल किया था। गीतकार ने कहा, 'उन्होंने शब्बीर अहमद को इसका श्रेय दिया, जिन्होंने शुरू की सिर्फ दो पंक्तियां लिखी हैं। बाकी सारा मेरा काम था। भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को कैसे मालूम चलेगा कि इसका मूल लेखक कौन है? यह गलत है'

    दूरदर्शन ने 'रामायण', तो टीआरपी के लिए अन्य चैनलों ने लिया सुपरस्टार सलमान खान का सहारादूरदर्शन ने 'रामायण', तो टीआरपी के लिए अन्य चैनलों ने लिया सुपरस्टार सलमान खान का सहारा

    Read more about: masakali मसकली
    English summary
    Lyricist Sameer Anjaan is miffed with the trend of recreations. He said, we now plan to fight it in court.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X