twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इरफान खान की मौत पर आखिरकार बोले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सालों से टूटी थी दोस्ती

    |

    इरफान खान की मौत पर आखिरकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपनी श्रद्धांजलि दे दी है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी काफी समय से ट्विटर से दूर हैं और अब उन्होंने इरफान खान के लिए ट्वीट किया।

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए लिखा - 2000 इरफान खान ने मुझे लेकर एक फिल्म डायरेक्ट की थी जिसका नाम था अलविदा। मैंने उसके साथ कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने जो जगह खाली की है उसे पूरे विश्व के सिनेमा में कोई नहीं भर पाएगा।

    irrfan-khan-dies-at-54-rival-nawazuddin-siddiqui-remembers-his-lunchbox-co-star

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने आगे लिखा - मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इरफान को इतनी जल्दी अलविदा कहना पड़ेगा। गौरतलब है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान आखिरी बार द लंचबॉक्स में साथ दिखाई दिए थे।

    लेकिन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है, इसका खुलासा तब हुआ जब एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी में उनसे चारों खान के बारे में पूछा गया। नवाज़ुद्दीन ने कहा था - मुझे लगा आप सैफ की बात कर रहे हैं। वो इरफान से बड़ा स्टार नहीं है?

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा - मेरा इरफान के साथ कोई ईक्वेशन, कनेक्शन या रिश्ता नहीं है। वो अलग तरह से एक्टिंग करता है और मैं अलग तरह से एक्टिंग करता हूं।

    इरफान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कई बार साथ काम कर चुके हैं लेकिन द लंचबॉक्स में दोनों ने जो जादू बिखेरा उसे कोई नहीं भूल सकता। आपको याद दिलाते हैं इस फिल्म के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स -

    English summary
    Irrfan Khan’s rival Nawazuddin Siddiqui mourns his death. Both starred in many films together but could not become friends.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X