twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की कार एक्सीडेंट में मौत, 2021 लाल किला हिंसा केस के थे आरोपी

    |

    पंजाबी इंडस्ट्री इस समय शोकाकुल है और अपने एक चहेते सितारे को अचानक खो देने का शोक मना रही है। पंजाबी एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू का मंगलवार रात एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। एक्सीडेंट के दौरान, दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थीं जो अब खतरे से बाहर हैं।

    ये एक्सीडेंट KMP हाईवे पर हुआ। दीप अपनी सफेद स्कॉर्पियो से थे और अचानक उनकी गाड़ी एक पार्क की हुई ट्रक से जा टकराई। ज़्यादा क्षति ड्राईवर की तरफ के हिस्से को हुई जो ट्रक के अंदर धंस गया।

    punjabi-actor-deep-sidhu-dies-in-a-road-accident-accused-of-2021-red-fort-violence-case

    दीप को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है। वहीं पंजाब के मंत्री भगवंत मान ने भी उनके परिवार को सांत्वना दी। गौरतलब है कि दीप सिद्धू, 2021 के लाल किला हिंसा केस के आरोपी थी।

    इस केस के आरोप में दीप सिद्धू को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था लेकिन अप्रैल में उन्हें जम़ानत पर छोड़ दिया गया था। लाल किला हिंसा में कुछ सिख किसान बिल का विरोध करते हुए गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान गाड़ी, किले के पास तक ले गए और वहां अपना झंडा फहराने की कोशिश की थी।

    दीप सिद्धू एक सोशल एक्टिविस्ट थे। एमी वर्क ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि अभी तो आपसे बात हुई थी और हमने साथ में फिल्म प्लान की थी। आपसे मुलाकात भी नहीं हो पाई।

    English summary
    Punjabi actor and activist Deep Sidhu dies in a road accident. Deep was an accused in the infamous 2021 red fort violence case.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X